छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: गेंद के पीछे गया ढाई साल का ‘कान्हा’ कुएं में डूबा, मां ‘कौशल्या’ ढूंढते पहुंची तो मिला शव

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार को ढाई साल का बच्चा कुएं में डूब गया। बच्चा घर के आंगन में ही बॉल से खेल रहा था। इस दौरान उसकी बॉल बाहर गई तो वह भी पीछे-पीछे चला गया। काफी देर तक जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो मां उसे तलाश करने निकली। इसके बाद बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। 

घर के आंगन में खेल रहा था बच्चा
जानकारी के मुताबिक, राताखार निवासी लक्षमण सिदार मजदूरी करता है। रोज की तरह वह शनिवार सुबह भी काम पर चला गया था। इस दौरान घर में उसकी पत्नी कौशल्या और ढाई साल का बेटा कान्हा घर में थे। जबकि दो अन्य बच्चे खेलने के लिए बस्ती की ओर गए थे। कान्हा घर के आंगन में ही बॉल से खेल रहा था। थोड़ी देर बाद जब कौशल्या आंगन में पहुंची तो कान्हा वहां नहीं था। इस पर वह तलाश करने निकली। 

कुएं में बॉल देख मां को हुआ शक
घर के पास ही बस्ती में एक कुआं है, जिसमें बाउंड्री नहीं है और खुला हुआ है। कौशल्या बच्चे को तलाश करते हुए वहां पहुंची तो देखा कि कुएं में बॉल तैर रही है। इस पर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए। संदेह के आधार पर लोग कुएं में उतरे तो अंदर से बच्चे का शव मिला। कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि कुआं आंगन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। खुला कुआं होने से इतना बड़ा हादसा हुआ है।
 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार को ढाई साल का बच्चा कुएं में डूब गया। बच्चा घर के आंगन में ही बॉल से खेल रहा था। इस दौरान उसकी बॉल बाहर गई तो वह भी पीछे-पीछे चला गया। काफी देर तक जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो मां उसे तलाश करने निकली। इसके बाद बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। 

घर के आंगन में खेल रहा था बच्चा

जानकारी के मुताबिक, राताखार निवासी लक्षमण सिदार मजदूरी करता है। रोज की तरह वह शनिवार सुबह भी काम पर चला गया था। इस दौरान घर में उसकी पत्नी कौशल्या और ढाई साल का बेटा कान्हा घर में थे। जबकि दो अन्य बच्चे खेलने के लिए बस्ती की ओर गए थे। कान्हा घर के आंगन में ही बॉल से खेल रहा था। थोड़ी देर बाद जब कौशल्या आंगन में पहुंची तो कान्हा वहां नहीं था। इस पर वह तलाश करने निकली। 

कुएं में बॉल देख मां को हुआ शक

घर के पास ही बस्ती में एक कुआं है, जिसमें बाउंड्री नहीं है और खुला हुआ है। कौशल्या बच्चे को तलाश करते हुए वहां पहुंची तो देखा कि कुएं में बॉल तैर रही है। इस पर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए। संदेह के आधार पर लोग कुएं में उतरे तो अंदर से बच्चे का शव मिला। कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि कुआं आंगन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। खुला कुआं होने से इतना बड़ा हादसा हुआ है।

 

Source link

Show More
Back to top button