स्लाइडर

Accident: भगौरिया मेले से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो की हालत गंभीर, बाइक टकराने से हुआ हादसा

विस्तार

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुधनी के रेहटी थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां दो बाइकों में भिड़ंत होने से दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

रेहटी पुलिस के अनुसार कोलार डेम बिलकिसगंज निवासी शिव प्रकाश बारेला, भांजा रोहित बारेला तथा पड़ोस में रहने वाला अशोक बारेला 7 मार्च को बाइक MP37MX6217 से चकल्दी भगौरिया मेला में आये थे। देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रेहटी तरफ से कोलार जाने वाले रास्ते में बारदा गांव के पास शिव प्रसाद और एक अन्य बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में शिव प्रसाद और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवप्रसाद की बाइक पर सवार अशोक तथा एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रेहटी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने मामले में मृतक शिवप्रसाद के भाई तेज सिंह की रिपोर्ट पर मामला कायम किया है।

Source link

Show More
Back to top button