जुर्मस्लाइडर

MP में एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी: स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की ऑन द स्पॉट और दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

छतरपुर। छतरपुर-सागर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग धदारी गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. देर रात शादी समारोह से लौट रहे तीन लोग हादसे का शिकार हो गए. इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में झांसी मेडिकल रेफर किया गया.

राजेन्द्रग्राम हादसा ब्रेकिंग: और कितनी जिंदगियां छीनेगी बैहार घाट, हादसे में 1 युवक की मौत और दूसरा जख्मी, कब बनेगी सड़क ?

मृतक के परिजनों (अजय कुमार तिवारी) ने बताया कि सभी दरगावां गांव थाना पीपत के रहने वाले हैं. जो छतरपुर के सागर रोड स्थित साक्षी मैरिज गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. देर रात जब वह वापस गांव आ रहे थे, तो रास्ते में खजुराहो मिनरल्स के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई.

राजेंद्रग्राम ब्रेकिंग न्यूज: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

प्रत्यक्षदर्शी और परिजन अजय का आरोप है कि घटनास्थल से 108 और एंबुलेंस को कई बार फोन किया था, लेकिन 55 मिनट इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस और 108 नहीं पहुंची. जवाब मिला कि एंबुलेंस 108 नहीं है. आप व्यवस्था कर अस्पताल चले जाओ. इसी बीच डायल 100 को कॉल कर दिया था.

अमरकंटक ब्रेकिंग न्यूज: एक शख्स ने कपिलधारा से कूदकर की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस को ये बड़ी आशंका

जहां डायल 100 पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां ड्यूटी डॉक्टर ने तत्काल नहीं देखा. देर तक इलाज न मिलने से दूसरे घायल की भी मौत हो गई. वहीं, तीसरे को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल रेफर किया है.

साड़ी के विवाद में हत्या: छठ के लिए नई साड़ी नहीं खरीदने पर भड़की पत्नी, तो नाराज पति ने मार दी गोली

दोनों सगे भाई लखन पटेरिया (55) और देशराज पटेरिया (43) पिता स्व. महादेव पटेरिया हैं, तो वहीं घायल कृष्ण अवतार दुबे पिता शंकर दयाल दुबे निवासी डारगवां गांव, थाना पिपट, जिला छतरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो को सिविल लाइन थाने में जब्त कर लिया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button