छत्तीसगढ़स्लाइडर

सक्ती में सड़क हादसा, दो की मौत: ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक घायल; घर जाने लौट रहे थे कोरबा

विस्तार

छत्तीसगढ़ के सक्ती में शनिवार को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर कोरबा लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। वहीं दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को कोरबा में सौंप दिया गया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक,  मानिकपुरी चौकी निवासी गोलू महंत (25) और अमलकंठ चौहान (28) अपने एक रिश्तेदार के साथ सक्ती के ग्राम बनारी में किसी काम से आए थे। तीनों यहां से सुबह करीब 9 बजे बाइक पर घर लौट रहे थे। अभी वे ग्राम डोंगिया स्थित सब्जी मंडी के पास पहुंचे थे कि तभी NH-49 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही गोलू महंत व अमलकंठ चौहान मौत हो गई।

हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शवों की शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। उनके आने के बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव सुपुर्द कर दिए गए। घायल को पैर में चोट आई है। उसका उपचार जारी है। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक का पीछा कर पुलिस ने रास्ते में पकड़ लिया। ट्रक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Source link

Show More
Back to top button