छत्तीसगढ़स्लाइडर

TS Singh Deo: ‘मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं’: काका-बाबा से काम नहीं चलेगा, जानिए किस बात पर बोले सिंहदेव ?

TS Singh Deo In Surguja:सरगुजा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh news) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) उपमुख्यमंत्री बनने के बाद गुरुवार देर रात सरगुजा पहुंचे. इस दौरान अंबिकापुर के राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

BIG BREAKING: टीएस सिंहदेव बने डिप्टी सीएम, चुनावी साल में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, CM भूपेश ने दी बधाई, जानिए क्या कहा ?

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने मीडिया से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिये।

CM भूपेश के पोते का आधार पंजीयन: सरकार की इस योजना का लिया लाभ, कहा- 14545 पर कॉल कर आप भी लें फायदा

‘मैं बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं’

प्रशासन के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिस तरह की व्यवस्था है. मैं इससे बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं और कोशिश रहेगी कि जनोन्मुखी प्रशासन हो. चाहे वो मेरे लिए हो या किसी और के लिए या सिर्फ सत्ताधारी पार्टी के लिए.

सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं भाजपाई;: CM भूपेश का BJP पर तीखा प्रहार, बोले- ED में कामयाब नहीं हुए तो धर्मांतरण के पन्ने पलटने लगे

आप उनसे दिशा-निर्देश लेते हैं, यह अलग बात है। लेकिन, कांग्रेस के लोगों और कार्यकर्ताओं को ये लगना चाहिए कि हम और हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारी सरकार में आग काम में आये.

CM ने की सियासी सवालों की बौछारः भूपेश बघेल के रडार पर BJP और गृहमंत्री शाह, बोले- देश की जनता को हर क्षेत्र में ठगा, CG को 15 साल तक लूट कर बना दिया था सबसे गरीब राज्य…

क्यों सौंपी गई है जिम्मेदारी?

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे 90 विधानसभा क्षेत्रों में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. ताकि राज्य में सभी लोग मिलकर काम कर सकें. पिछले चुनाव में जिस तरह हमने एकजुट होकर काम किया।

मां नर्मदा के दर पर CG के CM: भूपेश बघेल ने किया रुद्राभिषेक, माता रानी की पूजा अर्चना, प्रदेश की मांगी खुशहाली…

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अक्सर चर्चा होती रहती थी कि तालमेल नहीं है. आए दिन अव्यवस्था के हालात देखने को मिलते थे। इन सभी स्थितियों को दूर करने के लिए हाईकमान ने डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी है.

CG में स्कूली बच्चों की छुट्टी बढ़ी: 16 जून की बजाय अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल, जानिए CM भूपेश को क्यों लेना पड़ा फैसला ?

‘काका बाबा से काम नहीं चलेगा’

छत्तीसगढ़ में 2018 से पहले जय और वीरू की जोड़ी ने राज्य में खूब सुर्खियां बटोरीं और सरकार बनाने में भी अहम भूमिका निभाई. अब डिप्टी सीएम बनने के बाद काका-बाबा की जोड़ी ने एक बार फिर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की हवा दे दी है.

धर्मसभा पर विवाद: सीएम के बयान पर रमन सिंह बोले- साधु-संत किसी पार्टी के नहीं होते, भूपेश को समझ नहीं आएगा

इसे खारिज करते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि राज्य में सिर्फ काका-बाबा की जोड़ी नहीं चलेगी. राज्य में 23000 मतदान केंद्र हैं. काका और बाबा कहाँ जायेंगे? हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा, तभी हम प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बना पाएंगे।’

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button