स्लाइडर

Indore News: इंदौर मेें कोचिंग जा रही छात्रा को ट्राले नेे कुचला, मौत

सार

इंदौर में कोचिंग क्लास जा रही एक छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई। भारी वाहन से छात्रा को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

ख़बर सुनें

इंदौर में गुरुवार रात एरोड्रम क्षेत्र मेें हुए हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली थी। सुविधि नगर चौराहे के पास तेजी से आ रहे ट्राले ने युवती को चपेट मेें ले लिया। युवती साइकिल पर सवार थी। ट्राला चालक उसकी सायकल को देख नहीं पाया और टक्कर मार दी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा रुपनगर में रहती थी और  उसका नाम स्नेहा प्रतापत है।

हादसे के बाद ट्राला चालक ने भागनेे की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। ट्राला छोटा बांगड़दा क्षेेत्र में सीमेंट की बोरियां खाली करने अाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केे लिए अस्पताल पहुंचा दिया और ट्रक को जब्त कर लिया है।

शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इसके अलावा हंस ट्रेवल्स की बस ने मूसाखेड़ी चौराहे पर एक बाधक सवार को अपनी चपेट मेें ले लिया। चौराहे पर सिग्नल ग्रीन होने पर बाइक सवार प्रदीप नामक युवक जा रहा था। तभी तेज गति से आ रही बस से टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका एक दोस्त घायल हुआ है। लोगों ने बताया कि बस रेड सिग्नल होने के बावजूद चौराहा क्रास कर रही थी और बाइक सवार को टक्कर मार दी।

विस्तार

इंदौर में गुरुवार रात एरोड्रम क्षेत्र मेें हुए हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली थी। सुविधि नगर चौराहे के पास तेजी से आ रहे ट्राले ने युवती को चपेट मेें ले लिया। युवती साइकिल पर सवार थी। ट्राला चालक उसकी सायकल को देख नहीं पाया और टक्कर मार दी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा रुपनगर में रहती थी और  उसका नाम स्नेहा प्रतापत है।

हादसे के बाद ट्राला चालक ने भागनेे की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। ट्राला छोटा बांगड़दा क्षेेत्र में सीमेंट की बोरियां खाली करने अाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केे लिए अस्पताल पहुंचा दिया और ट्रक को जब्त कर लिया है।

शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इसके अलावा हंस ट्रेवल्स की बस ने मूसाखेड़ी चौराहे पर एक बाधक सवार को अपनी चपेट मेें ले लिया। चौराहे पर सिग्नल ग्रीन होने पर बाइक सवार प्रदीप नामक युवक जा रहा था। तभी तेज गति से आ रही बस से टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका एक दोस्त घायल हुआ है। लोगों ने बताया कि बस रेड सिग्नल होने के बावजूद चौराहा क्रास कर रही थी और बाइक सवार को टक्कर मार दी।

Source link

Show More
Back to top button