Shivpuri: दबंगों से परेशान हुए आदिवासी, मारपीट कर बहू-बेटियों की मांग भरने की देते हैं धमकी


पीड़ित आदिवासी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले में बदरवास ब्लॉक के सेमरी गांव के रहने वाले आदिवासियों ने एकजुट होकर बदरवास थाने का घेराव कर दिया। सेमरी गांव के आदिवासियों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है।
बता दें कि गांव के दबंग रणवीर यादव, जयपाल यादव, मोनू यादव, शिशुपाल यादव और अन्य लोगों ने उत्पात मचा रखा है। उनके द्वारा गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब को बनाया, बेचा और पिलाया जाता है। रोकने का प्रयास किया जाता है तो उनके द्वारा किसी के भी साथ मारपीट कर दी जाती है। इसके अलावा दबंग हमें खेती किसानी तक नहीं करने देते हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं तो उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है।
खड़ी फसल को भैंस से चरा लिए…
गांव के रतीराम आदिवासी ने बताया, उनकी पांच बीघा जमीन है, जिस पर फसल खड़ी थी। जब पत्नी खेत पर गई तो गांव के दबंग लोग अपनी भैंस चरा रहे थे। इस पर पत्नी ने चारों को रोका, तभी रतिराम वहां पहुंच गया। रतिराम ने जब इन्हें भैंस चराने से रोका तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
बहन बेटियों की मांग भरने की देते हैं धमकी…
गोटे आदिवासी का कहना है कि उसने पांच बीघा में मसरा और चना की फसल की थी। दबंगों ने पूरी तरह से उजाड़ दी। पीड़ित ने बताया है कि आरोपी उन्हें गाली देते हुए जबरन बहू-बेटियों की मांग में सिंदूर भरने की धमकी देते हैं।
थाने पर डटे आदिवासी…
बदरवास थाने पर सेमरी गांव के आदिवासी डेरा डाले हुए हैं। आदिवासियों का कहना है कि जब तक दबंगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वह थाने के सामने से नहीं हटेंगे। बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है, सेमरी गांव के यादव पक्ष ने पहले मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। रात में आदिवासी पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित आदिवासी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। पुलिस ने मौके पर दबिश भी दी थी। लेकिन उन्हें कोई मिला नहीं। पुलिस लागातर मामले की जांच में जुटी हुई है।