छत्तीसगढ़स्लाइडर

डॉक्टर से दो लाख की ठगी: बिजली बिल नहीं जमा होने का झांसा देकर भेजा लिंक, क्लिक करते ही खाते से निकल गए रुपये

विस्तार

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक बुजुर्ग डॉक्टर से करीब दो लाख रुपये की ठगी हो गई। शातिर ठग ने डॉक्टर को कॉल कर बिजली का बिल नहीं जमा होने का झांसा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि बिल नहीं जमा होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद एक एप डाउनलोड करने और लिंक शेयर करने को कहा। ऐसा करते ही डॉक्टर के खाते से रुपये निकल गए। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, अमरकंटक रोड स्थित पिनाकी अस्पताल में डॉक्टर सदन कुमार पदस्थ हैं। उनके पास व्हॉट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में उनके पटना स्थित घर का बिजली बिल नहीं जमा होने पर कनेक्शन कटने की बात कही। इसके बाद उनके पास कॉल आया और बिल जमा करने के लिए एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। उसकी बात मानकर डॉक्टर ने एप डाउनलोड कर लिया। 

शातिर ठग ने फिर झांसा देकर डॉक्टर को एप एक्टिवेट करने के लिए 30 रुपये मांगे और एक लिंक भेजा। साथ ही कहा कि इसके जरिए बिल जमा कर दें। डॉक्टर के लिंक के जरिए रकम जमा करते ही पहली बार में खाते से 99999 रुपये और दूसरी बार में 95000 रुपये कट गए। खाते से रुपये निकल जाने पर डॉक्टर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल को भेज दिया है। 

Source link

Show More
Back to top button