छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh BJP का मिशन 2024: टॉप लीडर्स ने बनाई लोकसभा की रणनीति, 6 घंटे तक चली मीटिंग

Top leaders of BJP in Chhattisgarh made strategy for Lok Sabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. रायपुर एयरपोर्ट के ठीक सामने मानस भवन में बीजेपी ने लोकसभा आयोजना की बैठक बुलाई. करीब 6 घंटे तक प्रभारी ओम माथुर समेत बड़े नेताओं और मंत्रियों ने लोकसभा जीतने की योजना बनाई. बैठक में हर मंडल में अभिनंदन कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है.

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा, सह प्रभारी नितिन नबीन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और नए बीजेपी अध्यक्ष किरण देव समेत पदाधिकारी मौजूद रहे.

लोकसभा को लेकर ये अभियान तय हुए

पिछली तीन बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, संयुक्त मोर्चा और महिला मोर्चा की बैठक में भाजपा लोकसभा को ध्यान में रखकर अपने अभियान तय कर चुकी है।

मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं एक्टिव कर कार्यक्रम दिए जाएंगे, बूथ कमेटियों के कार्यकर्ता अलग-अलग वर्ग और समाज के बीच में जाकर काम करेंगे, फीडबैक लेंगे।

भाजपा के कार्यकर्ता गली मोहल्लों में आधार कार्ड बनाने, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री आवास जैसी स्कीम के शिविर लगाकर सुविधाएं देंगे।

प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में बन रहा है। भाजपा इसका क्रेडिट लेते हुए लोकसभा में प्रचार करेगी, धार्मिक आयोजन होंगे, लोगों को अयोध्या ले जाने का अभियान चलेगा।

लोकसभा में कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प अभियान भी चलाया जा सकता है।

युवा मोर्चा के बैनर तले नव मतदाता के 5 हजार जगहों पर कार्यक्रम होंगे।

महिला मोर्चा लखपति दीदी कार्यक्रम।

सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का काम करेंगे।

प्रदेश में ‘गाँव चलो’ अभियान होगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button