MP News: संजय टाइगर रिजर्व में सड़क पर घंटों बैठा रहा बाघ, पर्यटकों ने उठाया नजारे का लुत्फ


बीच सड़क पर आराम फरमाता बाघ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के संजय टाइगर रिजर्व में बाघ इन दिनों पर्यटकों को आसानी से देखने के लिए मिल जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार की सुबह देखने को मिला। यहां जंगल का राजा यानी बाघ बीच सड़क पर बैठ गया। वह वहां से हिलने को तैयार नहीं था। इसके बाद वह सड़क पर घंटों तक बैठा रहा।
हालांकि, इस दौरान पर्यटकों ने इस नजारे का जी भर के लुत्फ उठाया। बीच सड़क पर बाघ को बैठे देखना उनके लिए काफी रोमांचक अनुभव रहा। वहीं, उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर जोन में भी आराम फरमाते हुए जंगल के राजा आसानी से देखे गए।
सड़क पर घंटों बैठा रहा बाघ, संजय टाइगर रिजर्व का नजारा#umaria #SanjayTigerReserve #TigerReserve #Tigerstate #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/y51XofKslW
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 24, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो जिसने भी देखा वह हतप्रभ रह गया। बाघ को घंटों तक बीच सड़क पर बैठे देखना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन लोगों को यह कम ही नसीब हो पाता है। हालांकि लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।