स्लाइडर

Indore News: इंदौर मेें महापौर केसरी दंगल शुरू, 400 पहलवान लड़ेंगे कुश्ती

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर खेलों के मामले में भी नंबर वन रहे, इसके लिए हम प्रयास कर रहे है। इंदौर के अखाड़ों के लिए इस बार बजट में प्रावधान किया जाएगा,ताकि पहलवानों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके।

इंदौर में महापौर केसरी स्पर्धा शुरू

इंदौर में महापौर केसरी स्पर्धा शुरू
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर में नगर निगम ने 14 साल बाद महापौर केसरी दंगल की फिर शुरुत की। शुक्रवार को इसका शुभारंभ हुआ और पहले दिन कई पहलवानों के बीच मुकाबले हुए। शुभारंभ के मौके पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर कभी कुश्ती की राजधानी रहा है। इंदौरवासियों ने चंदगीराम पहलवान को कुश्ती लड़ते इंदौर में देखा है। कांछी मोहल्ले के दूधवाले यादव सेठ ने उन्हें इंदौर लाकर कुश्ती लड़ाई। कुश्ती इंदौर के लिए खेल नहीं, एक परंपरा थी।

इंदौर में अभी भी चालीस-पचास अखाड़े है, लेकिन साधनों का अभाव है। खुशी की बात है कि नगर निगम अखाड़ों को संवारेगा,क्योकि अब युवा नशे की लत का शिकार हो रहा है। यदि वह अखाड़े से निकलेगा तो नशे से दूर रहेगा। युवकों को अखाड़े से जोड़ने की जरुरत है। 

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर खेलों के मामले में भी नंबर वन रहे, इसके लिए हम प्रयास कर रहे है। इंदौर के अखाड़ों के लिए इस बार बजट में प्रावधान किया जाएगा,ताकि पहलवानों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके। महापौर परिषद सदस्य नंदू पहाडि़या ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शुभारंभ के मौके पर छोटा नेहरु स्टेडियम में आतिशबाजी भी हुई।

25 लाख के पुरस्कार मिलेंगे पहलवानों को 

दंगल में 400 से ज्यादा पहलवानों की प्रविष्ठी प्राप्त हुई। शुक्रवार को महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए। अलग-अलग वजन के हिसाब से कुश्ती लड़ी गई। शनिवार को मुकाबलें होंगे। ढोलक की थाप के बीच रात तक कुश्ती के मुकाबले होते रहे। प्रदेश भर से आए पहलवानों की कुश्ती लंबे समय बाद इंदौर में दर्शकों को देखने को मिली।

Source link

Show More
Back to top button