Three people died in a road accident in Balod of Chhattisgarh: बालोद जिले के नेशनल हाईवे-30 पर चारामा घाट पर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरकाटोला घाट पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गयी. हादसे में कई यात्री घायल भी हैं, जिन्हें कांकेर जिले के चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे पर मुख्यमंत्री साय ने दुख जताया है.
मामला बालोद के पुरूर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यात्री बस जगदलपुर से बैलाडीला की ओर जा रही थी. कांकेर के चारामा से 5 किलोमीटर दूर पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी कांकेर जिले के चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए
पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि मरकाटोला घाट पर मरम्मत कार्य के कारण रूट डायवर्ट किया गया था और कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया था.
तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही मोड़ पर पहुंचा तो रास्ता बंद देखकर चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी, जिससे ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कल हटाया नहीं जा सका, जिसके कारण आज यात्री बस टकरा गयी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल घायलों से पूछताछ की जा रही है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृत यात्रियों की पहचान की जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस को सड़क से हटाने का काम आज किया जाएगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS