छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में सड़क पर बिछी 3 लाशें: हाईवा ने IPS ऑफसर के माता-पिता समेत तीन को मारी टक्कर, तीनों की मौत से पसरा मातम

Three including parents of IPS officer PD Nitya dies in durg road Accident: दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र के जामुल अहिवारा रोड पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा ने स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची।

Three including parents of IPS officer PD Nitya dies in durg road Accident: इस हादसे में स्मृति नगर भिलाई निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम, 60 वर्षीय पत्नी श्यांती और श्यांती की बुजुर्ग मां की मौत हो गई है। तीनों के शवों को भिलाई के लाल बहादुर सुपेला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

Three including parents of IPS officer PD Nitya dies in durg road Accident: हाइवा टिपर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है. ड्राइवर फरार है. यह घटना उस वक्त घटी जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे.

Three including parents of IPS officer PD Nitya dies in durg road Accident: बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी पीडी नित्या जम्मू-कश्मीर में आईपीएस अधिकारी हैं. लद्दाख में एसएसपी हैं. बेटा मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। बुजुर्ग दंपत्ति और पी वेंकट रत्नम की सास अपने रिश्तेदार के घर बेराला से मिलने गए थे।

Three including parents of IPS officer PD Nitya dies in durg road Accident: उन्हें आंवला नवमी के अवसर पर भोज के लिए आमंत्रित किया गया था। वापस घर भिलाई आते समय खेदामारा चौक पर जामुल की ओर से आ रहे हाइवा ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

Three including parents of IPS officer PD Nitya dies in durg road Accident: हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पड़ोसियों ने इस हादसे की जानकारी आईपीएस बेटी को दी. भावुक होकर आईपीएस बेटी भी देर रात की फ्लाइट से भिलाई पहुंचेगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button