ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

भोपाल समेत 60 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ई-मेल में लिखा- फ्लाइट में तीन बम हैं प्लांट, कुछ देर में हो जाएंगे ब्लास्ट

Threat to bomb 60 airports including Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। जिसमें भोपाल एयरपोर्ट के साथ-साथ देश के कई अन्य एयरपोर्ट का भी जिक्र है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर गांधी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 507 और एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांधीनगर थाने के टीआई सुनील मेहर के मुताबिक, सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी की मेल आईडी पर एक मेल आया। मेल भेजने वाले ने अंग्रेजी में लिखा था कि अलग-अलग उड़ानों में तीन बम गिराने की योजना बनाई गई है. कुछ देर में ये फूट जायेंगे. इस मेल को भोपाल के अलावा 60 एयरपोर्ट पर भी टैग किया गया था।

एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल पर मिली धमकी

राजाभोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने सोमवार को गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह 9.37 बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर मेल आया. जिसमें कहा गया था कि भोपाल समेत देश के अन्य हवाई अड्डों और विमानों पर बम हमले होंगे.

टीआई का कहना है कि आईडी फर्जी लग रही है। वह कंप्यूटर जिससे मेल भेजा जाता है. उसका आईपी एड्रेस ट्रेस करने के लिए साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद ली जा रही है। ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

धमकी के बाद एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर तलाशी ली. साथ ही वहां मौजूद लोगों की भी जांच की गई. करीब 2 घंटे तक चली इस जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली. फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दो साल पहले भी ऐसी ही धमकी मिली थी.

8 सितंबर 2022 को भी राजा भोज एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट को कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भोपाल से आगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम मिलने की सूचना मिली थी और कहा गया था कि इसे 350 किलो के डेटोनेटर से उड़ाया जाएगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button