जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

Threat to Delhi to Indore flight: दिल्ली टू इंदौर फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, कहा- 10 लोग बम सहित प्लेन में सवार, आखिर साजिश का विलेन कौन?

Threat to blow up Delhi to Indore flight: इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज मिला है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने जैसे ही पूरे मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी, वैसे ही एरोड्रम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

Threat to blow up Delhi to Indore flight: एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि दिल्ली से इंदौर आ रही एलायंस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

आज रविवार को अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट की वेबसाइट पर ‘X’ के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजा। फ्लाइट को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा, “आपके प्लेन में 10 आदमी बम लेकर सवार हुए हैं और सभी कब्र में जाएंगे।”

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की कड़ी जांच

एयरपोर्ट प्रबंधन को जैसे ही ऐसी धमकी मिली, उन्होंने एरोड्रम पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद जब फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पहुंची, तो एरोड्रम पुलिस ने दिल्ली से आने वाले हर यात्री की गहन जांच की। इसके बाद उन्हें इंदौर एयरपोर्ट से जाने दिया गया।

Threat to blow up Delhi to Indore flight: इस दौरान पुलिस ने पूरे परिसर की गहन जांच भी की। फिलहाल अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस गहन जांच में जुटी है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

Threat to blow up Delhi to Indore flight: कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में उस प्लेटफॉर्म की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी, जिसके जरिए एयरपोर्ट प्रबंधन तक धमकी भरा संदेश पहुंचा।

Threat to blow up Delhi to Indore flight: एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है, “अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी इंदौर एयरपोर्ट को छह बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button