Maa Mahamaya Airport of Ambikapur: PM MODI ने एयरपोर्ट का किया शुभारंभ, एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा सरगुजा, झूम उठा छत्तीसगढ़
Maa Mahamaya Airport of Ambikapur: सरगुजा संभाग का सपना आज पूरा हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का उद्घाटन किया। पीएम ने वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में शामिल होने राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत तमाम मंत्री अंबिकापुर पहुंचे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सालों से सबकी इच्छा थी कि यहां से हवाई उड़ान शुरू हो। आज पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया है। सीएम ने रमन सिंह के कहे शब्दों को भी दोहराया और कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ सकेगा।
चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ सकेगा
छह साल पहले रमन सिंह ने कहा था कि एक दिन हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई जहाज में सफर करेगा। पूर्व सीएम रमन सिंह के कहे शब्दों पर आज सीएम विष्णुदेव ने कहा कि हम सबका सपना पूरा हुआ है।
हमारा सरगुजा भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। अब आम आदमी भी हवाई जहाज में चढ़ने का सपना पूरा करेगा। सरगुजा हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। इससे लोग काफी खुश हैं।
सरगुजा में हवाई सेवा का इतिहास
सरगुजा में हवाई सेवा का इतिहास देश की आजादी से पहले का है। 1937 में सरगुजा संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम से जायसवाल चित्र मंदिर तक सरगुजा रियासत का अपना रनवे हुआ करता था। जहां समय-समय पर अलग-अलग रियासतों के लोगों के निजी विमान उतरते थे।
आजादी के बाद जब अंबिकापुर शहर के विकास परियोजनाओं ने गति पकड़ी तो शहर के बाहर एयरपोर्ट बनाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए। तब दो स्थानों दरिमा और बसदेई का चयन किया गया।
अंबिकापुर से नजदीक होने के कारण वर्ष 1950 में दरिमा में एयरपोर्ट बनाने का मामला आगे बढ़ा। वर्ष 1967 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भी दरिमा एयरपोर्ट पर उतरी थीं, इसके अलावा देश के कई दिग्गज नेता इसी एयरपोर्ट से सरगुजा आते रहे हैं।
रमन सिंह ने 2018 में की थी घोषणा
Maa Mahamaya Airport of Ambikapur: प्रशासनिक स्तर पर दरिमा एयरपोर्ट तब अस्तित्व में आया जब तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी विकास यात्रा में दरिमा में एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा की थी।
Maa Mahamaya Airport of Ambikapur: इसके बाद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसके बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने डीजीसीए के माध्यम से एयरपोर्ट के स्वरूप को बदलने का काम भी किया। आखिरकार एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हुआ।
सरगुजा संभाग को बड़ी सौगात
एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने के बाद अब सरगुजा संभाग का तेजी से विकास होगा। हवाई सेवा शुरू होने के बाद सरगुजा के लोगों को कहीं आने-जाने में कम समय खर्च करना पड़ेगा। मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
सरगुजा के स्थानीय उत्पाद को भी देश में पहचान मिलेगी। बाहर के लोग सरगुजा की संस्कृति और परंपरा से अवगत होंगे। मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के शुरू होने से सरगुजा संभाग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन क्षेत्रों का भी विकास होगा। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मां महामाया एयरपोर्ट से शुरु हुई उड़ान
- अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए हवाई सुविधा शुरु होगी.
- जबलपुर के लिए यहां से उड़ान शुरु होगी.
- जगदलपुर के लिए भी यहां से उड़ान शुरु होगी.
- दिल्ली के लिए भी उड़ान की सुविधा मिलेगी.
- अंबिकापुर से कोलकाता के लिए भी उड़ान सेवा शुरु होगी.
- प्रयागराज के लिए भी उड़ान की सुविधा प्रस्तावित है.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS