छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Raipur के कपड़ा showroom में 30 लाख की चोरी: बुर्का पहनकर घुसा चोर, लॉकर तोड़कर कैश निकाला, जानिए फिर कैसे भागा ?

Theft of Rs 30 lakh in Raipur textile showroom: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कपड़ा शोरूम में 30 लाख रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में 31 मार्च की रात को हुई।

Theft of Rs 30 lakh in Raipur textile showroom: चोर बुर्का पहनकर शोरूम में घुसा और कर्मचारियों के बीच सामान्य व्यक्ति की तरह घूमता रहा। उसने मौके की तलाश की और शोरूम बंद होने तक वहीं छिपा रहा।

कैसे अंजाम दी गई वारदात?

शोरूम के कर्मचारियों के जाने के बाद चोर कैश काउंटर के पास पहुंचा और वहां रखे दो लॉकर तोड़कर लगभग 30 लाख रुपये नकद चुरा लिए। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसने छत से रस्सी के सहारे बाहर निकलकर भागने में कामयाबी हासिल की।

कैसे हुआ चोरी का खुलासा?

Theft of Rs 30 lakh in Raipur textile showroom: शोरूम मालिक ने पुलिस को बताया कि रविवार और सोमवार को बैंक अवकाश के चलते कैश जमा नहीं किया गया था। मंगलवार को जब कैश का मिलान किया गया, तो लगभग 20 लाख रुपये कम मिले। इस पर चोरी की आशंका जताई गई और पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद चोरी की पुष्टि हुई।

कैमरे बंद होने से बढ़ी मुश्किलें

Theft of Rs 30 lakh in Raipur textile showroom: शोरूम में सुरक्षा के लिए दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन किसी भी कैमरे में रात का फुटेज नहीं मिला। जब पुलिस ने शोरूम मालिक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि रात में अंदर के कैमरे बंद कर दिए जाते हैं। इस बात से पुलिस भी हैरान है।

पुलिस जांच में जुटी

Theft of Rs 30 lakh in Raipur textile showroom: फिलहाल, इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और सिविल पुलिस की टीम कर रही है। पुलिस को शक है कि चोरी की साजिश पहले से ही रची गई थी।

Theft of Rs 30 lakh in Raipur textile showroom: चोर को शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button