MP News: ट्रैक्टर में रखा बिजली का पोल बस में घुसा, हादसे में तीन यात्री हुए घायल, क्षतिग्रस्त हुआ वाहन


बस में घुसा बिजली का पोल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दमोह पन्ना स्टेट हाईवे पर हटा के अंधियारा बगीचा में एक यात्री बस में बिजली का पोल घुस गया। हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में बिजली का पोल रखा था, इसी दौरान वह एक यात्री बस के कांच तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा, जिसके बाद यात्रियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। बस चालक ने तत्काल बस रोकी, जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया।
बता दें, गुरुवार रात हजारी कंपनी की बस पन्ना से दमोह जा रही थी और हटा के अंधियारा बगीचा पहुंची। वहां पहले से एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिसमें बिजली पोल का टिगर लगा था। बस जैसे ही मुड़ी उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर मोड़ दिया और बिजली पोल खिड़की का कांच फोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। गनीमत रही कि जैसे ही लोहे का पोल कांच से टकराया तभी बस रूक गई। यदि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर आगे बड़ा देता तो लोहे का गाडर यात्रियों को ज्यादा चोट पहुंचा देता। स्थानीय लोगों ने घायल हुए तीन यात्रियों को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दी। घटना में बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, खिड़की के कांच टूटने के साथ ही आगे का कांच भी टूट गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।