Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी में आवारा कुत्तों का आतंक, गुजरात से आए श्रद्धालु को बनाया शिकार, नाक पर काटा
गुजरात से आए श्रद्धालु को कुत्तों ने काटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धार्मिक नगरी उज्जैन में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ चुका है। यहां आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा शुक्रवार सुबह गुजरात से महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालु को भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब गुजराता से आया श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन व मां शिप्रा में स्नान करने के बाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी चामुंडा माता चौराहे पर कुत्तों ने उस पर हमला किया। जिससे उसके नाक पर चोट आई है। घटना के बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
गुजरात निवासी जुगलकिशोर (उम्र 56 वर्ष) बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे, जहां दर्शन पूजन करने के बाद मां शिप्रा में स्नान किया और फिर चामुंडा माता चौराहा की तरफ से पैदल रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कुत्तों ने उन पर अटैक कर दिया और उनकी नाक पर काट लिया। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए उसके मित्र अजय दुबे ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। कुछ दिनों पूर्व ही अमर उजाला ने इस समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करवाते हुए इस समस्या को उठाया था, लेकिन फिर भी जिम्मेदारों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे आज एक श्रद्धालु कुत्तों का शिकार हो गया।