छत्तीसगढ़स्लाइडर

‘श्रीराम का विरोध करने वाले राक्षस’: मंत्री रामविचार बोले- मोदी और बीजेपी का विरोध करना मतलब श्रीराम का विरोध करना है

Minister Ramvichar said Demons who oppose Shri Ram: छत्तीसगढ़ में सरगुजा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि मोदी और बीजेपी का विरोध करने का मतलब श्री राम का विरोध करना है। श्रीराम का विरोध करने वाले राक्षस हैं। कोई भी ताकत आ जाए, बीजेपी को 400 के पार जाने से नहीं रोक सकती। हम राम दल के हैं।

नेताम ने कहा- देश में तरह-तरह की विरोधी ताकतें हैं

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि देश में अलग-अलग तरह की विरोधी ताकतें हैं. हर दिन कोई शूर्पणखा, कोई दुशासन, कोई अहिरावण तो कोई कंस की भूमिका में सामने आ रहा है। ये राम दल है. राम दल का कार्य बहुत आगे बढ़ चुका है। ये विजय रथ रुकने वाला नहीं है।

मोदी का विरोध करने वालों का अस्तित्व डूब जायेगा

रामविचार नेताम ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वालों का अस्तित्व डूबना तय है. भगवान राम का विरोध करने वालों का हाल देखिए।

400 पार हो जायेंगे, जो भी आयेगा

मंत्री नेताम ने कहा कि इस बार बीजेपी देश में 400 से ज्यादा सीटें लाएगी. जो भी राक्षस आकर उत्पात मचाने का प्रयास कर रहे हैं वे स्वयं मारे जायेंगे। सब कुछ ख़त्म हो जायेगा। अंततः उन सभी को भारतीय जनता पार्टी की शरण में जाना पड़ेगा।

कांग्रेस एक डूबती नाव है

मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस को डूबती नाव बताया और कहा कि बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस एक डूबती नाव है. जो डूबना चाहते हैं वे ही वहां रहेंगे। जो थोड़े-बहुत बचे हैं, उनका दिल धीरे-धीरे टूटेगा और उन्हें भी बीजेपी की तरफ आना होगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button