15 साल बाद लंदन से इंदौर लौटे, इनकी बनाई एप्लीकेशन यूएस की टॉप लिस्ट में शामिल


नीलेश राठी और विनीता राठी
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
यह कहानी है इंदौर के नीलेश राठी और विनीता राठी की। दोनों ने इंदौर के रहने वाले हैं। दोनों ने यहां से पढ़ाई की और नौकरी के लिए लंदन गए। 15 साल बाद लंदन से एक सपना लेकर लौटे कि इंदौर में काम करेंगे और ग्लोबल लेवल पर चमक बिखेरेंगे। कड़ी मेहनत के दम पर दोनों ने यह सपना सच कर दिखाया और आज इनकी कंपनी में लगभग 400 लोग काम करते हैं। इनके बनाई एक एप्लीकेशन यूएस की टॉप लिस्ट में शामिल है। उसे डिज्नी जैसे ब्रांड उपयोग करते हैं और लाखों लोग उससे लाभ ले रहे हैं।
अमर उजाला से बातचीत में नीलेश और विनीता राठी ने बताया कि इंदौर में हो रहा आईटी इंडस्ट्री का काम अब दुनियाभर में पहचान बना रहा है। उनकी कंपनी सिस्टैंगो टेक्नोलॉजिस लिमिटेड ने हाल ही में आईपीओ लांच किया जो 86 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के 34 करोड़ के आईपीओ के लिए 2100 करोड़ की एप्लीकेशन आई हैं। दोनों ने बताया कि इंदौर की कंपनी पर दुनियाभर के लोगों ने जो विश्वास बताया वह दिखाता है कि इंदौर का भविष्य कितना स्वर्णिम है।
डिज्नी जैसे ब्रांड उपयोग करते हैं इनकी बनाई एप्लीकेशन
दोनों ने बताया कि इनके द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन वेटलिस्ट को दुनियाभर की शीर्ष कंपनियां उपयोग करती हैं। यह एप्लीकेशन रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर काम करती है और ग्राहकों को कतार में लगने से बचाती है। इसकी मदद से ग्राहक बिना कतार के समय पर रेस्टोरेंट से अपना ऑर्डर ले पाते हैं। यूएस रेस्टोरेंट इंडस्ट्री की टॉप थ्री पोजिशन में यह एप्लीकेशन जगह बना चुकी है।
मंदी के बावजूद कंपनी ने दुनियाभर से निवेश बटोरा
सिस्टैंगो टेक्नोलॉजिस लिमिटेड के चार्टर्ड अकाउंटेंट भव्य मंत्री ने बताया कि पिछले 15 – 20 दिनों से बाजार में मंदी है। इसके बावजूद हाल ही में कंपनी के आईपीओ को शानदार प्रतिसाद मिला है। इसकी खास वजह यह है कि कंपनी ने लगातार बेहतर काम किया और अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय सर्विसेस दी। कंपनी के 15 मार्च को एनएसई इमर्ज में सूचीबद्ध होने की भी उम्मीद है।