क्या कोबरा की आंखों में होता है कैमरा ? दुश्मनों की फोटो सेव कर लेता है सांप, जानिए क्या है हकीकत और फसाना ?
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: नाग और नागिन द्वारा अपने दुश्मनों से बदला लेने की कहानी एक समय में हिंदी फिल्मों में खूब दिखाई गई थी। नाग और नागिन के बदला लेने की कहानियां लोगों को भी खूब पसंद आती हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि किंग कोबरा अपने दुश्मनों की फोटो अपनी आंखों में कैद कर लेता है। बाद में किंग कोबरा अपने दुश्मनों से बदला लेता है।
क्या किंग कोबरा अपने दुश्मनों की फोटो अपनी आंखों में कैद कर लेता है?
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: छत्तीसगढ़ में कुछ लोग कोरबा और जशपुर को नागलोक भी कहते हैं। कोरबा और जशपुर में बड़ी संख्या में कोबरा सांप पाए जाते हैं। बरसात के मौसम में कई जिलों में सांप के काटने की संख्या भी बढ़ जाती है। पढ़े-लिखे लोग सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाते हैं।
क्या सांप उड़ सकते हैं ? क्या पंख वाले भी सांप होते हैं, जानिए क्या है Flying snakes Facts ?
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: गांव के लोग अक्सर अस्पताल जाने के बजाय झाड़-फूंक करने वालों और तांत्रिकों के पास जाते हैं। सालों से कुछ लोगों में यह गलतफहमी रही है कि किंग कोबरा अपने दुश्मनों की फोटो अपनी आंखों में कैद कर लेता है। बाद में सांप अपने दुश्मनों को मार देता है।
किंग कोबरा के बारे में क्या है सच्चाई
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: सांपों को बचाने और उनकी जान बचाने वालों की राय दूसरे लोगों की राय से बिल्कुल अलग है। रायपुर की एक संस्था नोवा नेचर सोसायटी के सचिव मोइन अहमद कहते हैं कि सांपों को लेकर फैलाई जा रही कहानियां बेबुनियाद हैं।
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: हम लंबे समय से सांपों को बचाने और बचाने के काम में लगे हुए हैं। हमने सांपों के बारे में विस्तृत जानकारी भी हासिल की है। सांपों को लेकर कई तरह की भ्रांतियां लोगों के दिमाग में घर कर गई हैं। पैसे कमाने के लिए इस तरह की झूठ फैलाई जाती है। फिल्मों में जो दिखाया जाता है, वह हकीकत से कोसों दूर होता है।”
कहानियों पर नहीं, हकीकत पर यकीन करें
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: नेचर सोसायटी रायपुर के सचिव मोइन अहमद ने कहा कि सांप के काटने के बाद अक्सर ऐसी बेबुनियाद बातें लोगों की जान के लिए खतरा बन जाती हैं। लोगों का मानना है कि सांप अपनी आंखों में फोटो लेकर चलता है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है और आज जब समाज में लोगों को शिक्षित किया जा रहा है, तो लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए।
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: ऐसी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है जो न तो प्रामाणिक हैं और न ही जिनका वैज्ञानिक आधार है। अक्सर देखा जाता है कि सांप के काटने के बाद लोग टोने-टोटके में उलझ जाते हैं। इस तरह लोग सांप के काटने वाले व्यक्ति की जान को खतरे में डाल देते हैं। अब ऐसी पुरानी बातों से बाहर निकलने की जरूरत है।
Story of Camera in Eyes of Cobra Snake: नेचर सोसायटी रायपुर के सचिव मोइन अहमद ने कहा कि सांप के काटने पर काले जादू करने वालों के पास नहीं जाना चाहिए, जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर के पास जाएं। अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज शुरू करें। अगर समय पर इलाज शुरू हो जाए तो आपकी जान को खतरा नहीं होगा। अगर आप काले जादू के चक्कर में पड़ गए तो आपकी जान भी जा सकती है।
सांप काटने पर क्या करें
- स्नेक बाइट होने पर तुरंत अस्पताल जाएं.
- मरीज को घबराहट होने से बचाएं.
- मरीज को शांत और स्थिर रखना जरूरी है.
- जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह पर बर्फ नहीं रगड़े.
- किस तरह के सांप ने काटा है उसकी जानकारी डॉक्टर को जरुर दें.
इन बातों का रखें ध्यान तो बच जाएगी जान
मोइन अहमद के मुताबिक सबसे पहले तो यह बचाव करना चाहिए कि जहां भी झाड़ी या दूसरे तरह के स्थान हों वहां पर न जाया जाए. साफ सुथरे स्थान को ही रहने के लिए चुना जाए ताकि इस तरह की घटना से बचा जा सके. उसके बाद भी अगर इस तरह की अप्रिय घटना होती है तो सबसे बेहतर विकल्प है कि आप तुरंत अस्पताल पहुंचें.
कोई भी सांप अपनी आंखों में तस्वीर नहीं उतारता है. डॉक्टरी इलाज ही इस आफत से हमें बचाता है. मनगढ़ंत कहानियां और उसपर अमल करने से हमारी जान पर खतरा बन सकता है.”
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS