क्या डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खर्ची RRR ऑस्कर के लिए इतनी मोटी रकम?

राजामौली की ऑस्कर की जिद
रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली की फिल्म आरआरआर ऑस्कर नोमिनेशन से बाहर हो गई थी। ये फिल्म ऑस्कर में अपनी जगह नहीं बना पाई। लेकिन एसएस राजामौली ने जैसे इस फिल्म को ऑस्कर दिलाने की ठान ली है। वो चाहते हैं कि उनकी इस फिल्म को ऑस्कर से सम्मानित किया जाए, जिसके लिए वो पूरी कोशिश में भी लगे हैं। जिसके लिए वो फिल्म ऑस्कर (अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर एंड साइंस) से जुड़ी इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स को लुभाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। वो हर जगह, हर इवेंट में आरआरआर का प्रमोशन कर रहे हैं।
आरआरआर के लिए खर्चे 50 करोड़ की रकम
खबर ये भी है कि राजामौली ने अपनी फिल्म को उन प्रोफेशनल्स को दिखाने के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी है जो इसके लिए वोट कर रहे हैं। स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले लोगों की गिनती 10,000 है। ये वो लोग हैं जो फिल्म को ऑस्कर के लिए वोट करते हैं। डायरेक्टर ने इसके लिए काफी पैसे खर्च किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली ने इसके लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
फिल्म की कास्ट और कहानी
आपको बता दें कि राजामौली की आरआरआर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, राम चरण, अजय देवगन ने मुख्य किरदार निभाया था। एक्शन, ड्रामा और हिस्ट्री पर आधारित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी धमाल मचाया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक इसे हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।