RCB vs KKR IPL 2021: आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण का दूसरा मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा.
पहले चरण में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 7 में 5 मैच जीतने वाली आरसीबी (RCB) अपनी उसी लय को बरकरार रखने उतरेगी. वहीं 2 बार की चैंपियन केकेआर (KKR) नये सिरे से शुरुआत करके भाग्य बदलने की कोशिश में होगी.
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम आरसीबी आठ टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर ने पहले चरण में सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और 7वें स्थान पर है.
IPL मैच किस समय शुरू होगा?
आईपीएल 2021 का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा
IPL 2021 का 31वां मैच कहां होगा?
आईपीएल 2021 का 31वां मैच 20 सितंबर सोमवार को अबु धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा.