बघेल सरकार के 3 साल बेमिसाल: जो 15 साल में नहीं हुए, उन्हें MLA गुलाब कमरो ने 3 साल में किया पूरा, जानिए उनकी उपलब्धि और विकासकार्य ?
श्रीकांत जायसवाल, कोरिया। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ विधायक गुलाब कमरो के कार्यकाल को 3 साल पूरे हो चुके हैं. विधायक गुलाब कमरो ने 3 साल के कार्यकाल में जमकर विकासकार्याें को स्वीकृति दिलाई और धरातल पर अमलीजामा पहनाया. अगर विकास कार्याें की स्थिति पर नजर डाली जाए तो कई ऐसे कार्य हुए, जो आजादी के बाद पहली बार हुए हैं. पूर्व सरकार के 15 साल के कार्यकालों में जिन कार्याें की मांग ने जोर पकड़ लिया था, उन पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मौन साध रखा था, लेकिन सरकार बदलने के बाद से स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने कठिन परिश्रम कर के उन सभी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया है.
भरतपुर विकासखण्ड में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, जिसका आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है. मिली जानकारी अनुसार नाबार्ड योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 के बजट में भरतपुर ब्लाक के मसौरा से कुदरा मार्ग निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ 95 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई.
इस कार्य की मांग पिछले 15 साल से की जा रही थी, जिसे विधायक गुलाब कमरो ने महज 3 साल में करा कर अपना प्रभाव व जनता के बीच के अच्छा सन्देश दिया है. उक्त सड़क का निर्माण यहां पहली बार होगा. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्याें की सौगात पर सौगात देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त कर धन्यवाद भी दिया है.
सोनहत के कर्री में भी शीघ्र होगा निर्माण
सोनहत क्षेत्र में भी सड़कों की स्थिति अब चकाचक हो गई है. सोनहत से खोडरी मार्ग का चौड़ी करण कार्य प्रगति पर हैं. वहीं ग्राम बसवाहि से केशगवा नवीन सड़क का कार्य भी आरंभ है. ग्राम सुंदरपुर पटेल पारा की सड़क की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की जा चुकी है. सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है.
इसके अलावा कैलाश पुर से बोडार ग्राम में भी नवीन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है, सड़कों के नवीनीकरण पर भी गौर फरमाया जाए तो सोनहत से भैसवार ,कटगोड़ी रिखई चौक से पूशला, मधला,बोडर मार्ग का मरम्मत और नवीनीकरण, कटघोड़ी से दमुज अकला सराई से किशोरी मार्ग, नगर से कटगोडी, का नवीनीकरण कराया जा चुका है. विक्रमपुर से कर्री और पोड़ी मार्ग की भी स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत जल्द यहां पर भी सड़क निर्माण कार्य होने वाला है.
ग्रामीण अंचलों पर ज्यादा फोकस
ग्रामीण अंचल व सुदूर वनांचल के ग्रामीण व आदिवासी परिवारों को विकास के साथ समाज से जोड़ने का कार्य विधायक गुलाब कमरो के द्वारा किया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जाति प्रमाण पत्र का लाभ मिले, वन अधिकार पट्टा के अलावा सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा दिलाने वनांचलों में सड़क उपस्वास्थ्य केंद्र के साथ स्कूल भवन व शिक्षकों की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001