धर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

पूर्व CM शिवराज का अमरंकटक दौरा: चुनाव जीतने के बाद पहली बार मां नर्मदा से लेंगे आशीर्वाद, हीरा सिंह श्याम बोले- धर्म नगरी में स्वागत है

Shivraj Singh Chauhan visits Narmada Mandir in Amarkantak: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर दौरे पर आ रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद पहली वे यहां बार पहुंचेंगे।21 दिसंबर को वह मां नर्मदा के दर पर पहुंचेंगे। जहां मां नर्मदा से आशीर्वाद लेंगे और प्रदेश की खुशहाली मांगेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम तगड़े किए गए हैं।

Shivraj Singh Chauhan visits Narmada Mandir in Amarkantak:  मिली जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान लोकल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरंकटक आ रहे हैं। अमरकंटक के बाद डिंडौरी के शहपुरा होते हुए वापस भोपाल लौटेंगे। डिंडौरी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं।

हीरा बोले- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का पावन धरा पर स्वागत है

Shivraj Singh Chauhan visits Narmada Mandir in Amarkantak:  वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुष्पराजगढ़ बीजेपी में उत्साह का माहौल है। बीजेपी से विधानसभा प्रत्याशी रहे हीरा सिंह श्याम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का माता रानी नर्मदा की पावन धरा पर उनका स्वागत है। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार वह आ रहे हैं, तो बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी धूम-धाम से स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।

इसके पहले कब आए थे शिवराज ?

Shivraj Singh Chauhan visits Narmada Mandir in Amarkantak:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए 10 अगस्त को शिवराज सिंह चौहान जब अनूपपुर जिले के दो दिन के दौरे पर थे, वहां वह ‘मां नर्मदा कॉरिडोर’ बनाने की घोषणा की थी। कहा ये भी जा रहा है कि इसी को लेकर वह दौरे पर हैं। घोषणा के वक्त उन्होंने कहा था कि मां नर्मदा कि लाखों लोग परिक्रमा करते हैं, इसलिए मां नर्मदा की पवित्र धरा पर कॉरिडोर बनाया जाएगा।

Shivraj Singh Chauhan visits Narmada Mandir in Amarkantak:  शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी सदानीरा मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की थी। इस दौरान सीएम ने कहा था कि, मां नर्मदा की कृपा से सभी के जीवन में सुख तथा कल्याण की रसधार अनवरत प्रवाहित होती रहे।

Shivraj Singh Chauhan visits Narmada Mandir in Amarkantak: शिवराज ने ट्वीट कर लिखा था कि सविन्दु सिन्धु-सुस्खलत्तरंगभंगरंजितं, द्विषत्सु पापजातजात करिवारी संयुतं । कृतांतदूत कालभूत भीतिहारी वर्मदे,त्वदीय पादपंकजं नमामि देवि नर्मदे।। नर्मदा मैया की कृपा प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button