Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: रायगढ़ जिले में शरद पूर्णिमा के दिन बैगाओं ने मनकेश्वरी देवी मंदिर में बकरों की बलि दी और उनका खून पिया। यहां मौजूद श्रद्धालुओं के अनुसार इस दिन देवी बैगाओं के शरीर में प्रवेश करती हैं और वे बलि दिए गए बकरों का खून पीती हैं। बलि की यह परंपरा करीब 500 सालों से चली आ रही है।
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर दूर कर्मागढ़ में स्थित मां मनकेश्वरी देवी रायगढ़ राजघराने की कुलदेवी हैं। शरद पूर्णिमा के दिन दोपहर में यहां बलि पूजा शुरू हुई। बुधवार को हमारी टीम भी यहां पहुंची, जहां सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे।
मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु चढ़ाते हैं बकरा और नारियल
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: श्रद्धालुओं के अनुसार जिनकी मनोकामना पूरी होती है, वे यहां बकरा और नारियल लाकर चढ़ाते हैं। ग्रामीणों की मानें तो पहले 150 से 200 बकरों की बलि दी जाती थी, लेकिन कोरोना काल से इनकी संख्या घटकर करीब 100 रह गई है।
एक रात पहले निशा पूजा
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: देवी पूजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बलि पूजा से एक रात पहले पूरे विधि-विधान के साथ निशा पूजा की जाती थी। जब यह पूजा की जाती है तो बैगा के अंगूठे में राजपरिवार की एक ढीली अंगूठी पहनाई जाती है, जो उसके साइज की नहीं होती।
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: बलि पूजा के दौरान वह अंगूठी बैगा के अंगूठे पर पूरी तरह कस जाती है। इससे यह अहसास होता है कि अब बैगा के शरीर में देवी का वास हो गया है। इसके बाद श्रद्धालु बैगा के पैर धोते हैं और उसके सिर पर दूध डालकर पूजा करते हैं।
कई गांवों से आते हैं श्रद्धालु
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: शरद पूर्णिमा के दिन कर्मागढ़ में होने वाली बलि पूजा को देखने के लिए रायगढ़ के अलावा अन्य जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं।
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: इसमें रायगढ़ के जोबरो, तमनार, गौरबाहरी, हमीरपुर, लमडांड, कुरसालेंगा, भगोरा, मोहलाई, बरकछार, चकबहाल, अमलीडोरा, ओडिशा के सुंदरगढ़, सारंगढ़ जिले के विजयपुर, जुनवानी, बंगुरसिया समेत कई गांव शामिल हैं।
मंदिर में लोगों की गहरी आस्था
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: मनकेश्वरी देवी पूजन समिति के पूर्व अध्यक्ष युधिष्ठिर यादव बताते हैं कि उन्होंने पूर्वजों से सुना है कि अंग्रेजी सेना ने राजा के हाथों में बेड़ियां (जंजीर) डाल दी थीं।
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: वे उन्हें बंदी बनाकर जंगल के रास्ते ले जा रहे थे, तभी राजा ने देवी को याद किया। तब मधुमक्खियों ने अंग्रेजों को भगा दिया। इसके बाद मां मनकेश्वरी देवी उनके सामने प्रकट हुईं।
Chhattisgarh Sharad Purnima Tradition Baiga Goats Sacrifice Video Raigarh: उन्हें बेड़ियों से मुक्त किया गया। तब से यहां पूजा-अर्चना की जा रही है। उन्होंने बताया कि, मंदिर में मान्यता है कि, अगर परिवार नहीं बढ़ रहा हो या कोई बीमारी हो तो यहां आकर प्रार्थना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS