जुर्मनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में CM हेल्पलाइन की शिकायत पर एक्शन में SDM: अपात्र व्यक्ति का नाम गरीबी रेखा में जोड़ने विभाग पर दवाब, अब शिकायतकर्ताओं पर होगी कार्रवाई

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में एसडीएम रामबाबू देवांगन ने सीएम हेल्पलाइन का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड़ में आ गए हैं। यहां पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज करा विभाग का समय और अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।

दरअसल पिंटू गौतम वार्ड नं. 11 मंडला निवासी ने अपने नंबर से अलग – अलग विभागों में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर एसडीएम रामबाबू देवांगन ने कोतवाली प्रभारी को पत्र लिखकर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई कर अवगत कराने की बात कही है।

एक नंबर से कई शिकायत

बताया गया कि शिकायतकर्ता पिंटू गौतम ने सीएम हेल्पलाइन में मोबाइल नंबर-7987109619 से अन्य व्यक्तियों से संबंधित अलग-अलग विभाग की शिकायतें दर्ज कराई जाती है। वर्तमान में शिकायतकर्ता पिंटू गौतम द्वारा सुनील कुमार सिंह का गरीबी रेखा में नाम जोड़ने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। जबकि सुनील कुमार सिह जांच के बाद अपात्र पाये गए हैं।

अपात्र व्यक्ति का नाम जोड़ने विभाग पर दवाब

बताया गया कि शिकायतकर्ता पिंटू गौतम आदतन शिकायती है और गरीबी रेखा के लिए अपात्र व्यक्ति का नाम गरीबी रेखा में जोड़ने के लिए बार-बार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा कर विभाग का समय खराब कर रहा है। विभाग पर दवाब बनाया जा रहा है।

बताया गया कि शिकायतकर्ता पिंटू गौतम अधिवक्ता है, वो एलएलबी की पढ़ाई कर चुका है। जो अलग – अलग लोगों से विभागों में 14 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराया है। जिनमें से कई शिकायतें आधारहीन है और अपात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का दबाव बनाने के लिए किया जा रहा था।

इन लोगों के नाम से की गई शिकायत

इस शिकायत में दर्ज शिकायतकर्ता का नाम सुनील कुमार सिह राजस्व विभाग, सुनील कुमार सिह राजस्व विभाग, कन्हैया गौतम राजस्व विभाग, अशनि कौरवे अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, शंकर रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर, पिंटु गौतम उर्जा विभाग जबलपुर, आशनि कौरवे चिकित्सा शिक्षा विभाग।

कौशिल्या बाई लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पिंटु गौतम उर्जा विभाग जबलपुर, प्रमोद गौतम राजस्व विभाग, अशनि कौरवे अनुसूचित कल्याण विभाग, कौशिल्या बाई राजस्व विभाग, सुनील कुमार सिंह समान्य प्रशासन विभाग, शंकर रानी दुर्गावर्ती विश्व विद्यालय जबलपुर के नाम से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button