मुंगेली. आमतौर पर ग्रामीणों द्वारा सरकारी जगहों पर बेजाकब्जा करने का मामला सामने आता है, लेकिन यदि पंचायत ही बेजा कब्जा कर निर्माण काम कराए तो फिर यह मामला अलग ही हो जाता है. कुछ ऐसा ही मुंगेली जिले के बरेला में हुआ है. जहां पंचायत के सरपंच सचिव ने नियम के विरुद्ध जाकर प्राथमिक स्कूल परिसर में दुकान बना दिया है. शिक्षा विभाग के जिम्मेदार गहरी नींद में हैं.
बता दें कि, स्कूल परिसर के अंदर बने इस दुकान से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं नियमों की दुहाई देने वाली निर्माण एजेंसी पंचायत विभाग ने भी आंख मूंदकर स्कूल परिसर के अंदर दुकान बनाने की अनुमति कैसे दे दी और निर्माण भी पूरा हो गया, यह बड़ा सवाल है.
वहीं अब स्थानीय लोग और पालक जब विरोध पर उतर आए हैं तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को लेकर किस तरह एक्शन लेते है यह भी देखने वाली बात होगी. वहीं ताज्जुब की बात यह भी है कि, मेनरोड के ऊपर बने स्कूल परिसर के अंदर दुकान पर आखिरकार ज़िम्मेदार अधिकारियों की नजर कैसे नही पड़ रही है.
वहीं बरेला पंचायत के सरपंच कृष्णा यादव ताल ठोंककर कह रहे हैं, इसके लिए बकायदा पंचायत में प्रस्ताव हुआ है और सब कुछ सिस्टम से बन रहा है. हालांकि, इसकी जानकारी जब जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई तो उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिली है जांच के उपरांत ही कुछ कह पाऊंगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS