जुर्ममध्यप्रदेश

डिंडौरी में वृक्षारोपण के नाम से लाखों का गबन: बिना पौधरोपण कराए रकम डकार गए सरपंच और सचिव, अब कलेक्टर के रडार में घपलेबाज

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में वृक्षारोपण कराने के नाम से सरपंच सचिव पर लाखो रू गबन करने का आरोप है। बताया गया कि जिम्मेदारों के द्वारा बिना वृक्षारोपण कराये लाखों रू डकार गए हैं।

दरअसल जनपद पंचायत मेहंदवानी के ग्राम पंचायत भुरका में प्रकृति में संतुलन बनाये रखने एवं अपने आस – पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सड़कों के किनारे पेड़ – पौधे लगाया जाना था, लेकिन सरपंच संतिया बाई और सचिव अमर सिंह परस्ते के द्वारा बगैर वृक्षारोपण कराये ही लाखो रू आहरण करते हुये बंदरबाट कर लिया गया है।

वृक्षारोपण के नाम से लाखों रू का बंदरबाट

ग्रामीणों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में वृक्षारोपण कराने के नाम से सरपंच सचिव के द्वारा लाखो रू आहरण कर गबन किया गया है,जबकि आज भी निर्माण स्थलों में वृक्ष नही लगायें गये है। बताया गया कि मैन रोड से नुर्रा टोला तक वृक्षारोपण के नाम से 72000 रूपए निकाले गए हैं।

इसके साथ ही दर्गा मंदिर से धमनी तक 72711 रू,माई की बगिया नुर्रा टोला के नाम से 6138 रू,माई की बगिया प्राथमिक शाला में 9326 रू,माई की बगिया प्राथमिक शाला भुरका के नाम से 9326 रू, माई की बगिया प्राथमिक शाला बैगा टोला भुरका के नाम से 9326 रू निकाली गई है।

जांच कराने जनसुनवाई में कर चुके हैं शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले की जांच कराने की मांग को लेकर 24 अपै्रल 2023 को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किये थे,लेकिन आज दिनांक तक कोई जांच नही गई है और न ही कार्रवाई किया गया है।

जांच कराने की मांग

ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण समेत अन्य कार्यों में हो रहे भृष्टाचार की जांच कराने की मांग किया गया है। मामले को लेकर जनपद पंचायत मेहंदवानी सीईओ अरविंद बोरकर से संम्पर्क किया गया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button