छत्तीसगढ़

Samsung Galaxy S24 series with 200MP camera specifications launch 17 january how to watch know all details

[ad_1]

Samsung Galaxy S24 सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है। कंपनी 17 जनवरी को इस सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन्स के कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। साथ ही रेंडर्स में डिजाइन भी सामने आ चुका है। हाल ही में Samsung Galaxy S24 Ultra के रियल इमेज लीक हुए जिनमें फोन का डिजाइन सामने आया। इसके अलावा Samsung Galaxy S24, और Samsung Galaxy S24+ को लेकर भी काफी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए इनके लॉन्च से पहले जानते हैं सभी खास बातें। 

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में ग्लास बैक के साथ मैटेलिक फ्रेम दिया जा सकता है। फोन में रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जबकि फ्रंट साइड में डिस्प्ले सेंटर में पंचहोल मिलने वाला है। वनिला वर्जन को 7.6mm मोटा और वजन में 167 ग्राम का बताया जा रहा है। वहीं Samsung Galaxy S24+ की मोटाई 7.7mm और वजन 196 ग्राम बताया जा रहा है। Galaxy S24 में 6.2 इंच साइज का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की संभावना है। इसमें फुल एचडी रिजॉल्यूशन, ऑलवेज ऑन मोड, आई कम्फर्ट शील्ड भी होगा। जबकि Samsung Galaxy S24+ में 6.7 इंच साइज का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और ऊपर बताए गए फीचर्स के साथ आ सकता है। स्क्रीन पर बेजल कम से कम दिए गए हैं। 

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ में Snapdragon 8 Gen 3 होगा। लेकिन ये एडिशन कंपनी सिर्फ अमेरिका और कनाडा जैसी मार्केट्स के लिए ही लॉन्च कर सकती है। अन्य मार्केट्स में फोन के अंदर Exynos 2400 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। फोन में 12 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। बेस वेरिएंट में 128 जीबी, 256 स्टोरेज मिल सकती है। जबकि प्लस वेरिएंट में 256 जीबी, 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। एस24 में 4000 एमएएच बैटरी 25 वाट चार्जिंग के साथ आ सकती है। जबकि प्लस मॉडल में 4900 एमएएच बैटरी 45 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। फोन में Android 14 OS आधारित One UI 6.1 की स्किन देखने को मिल सकती है। कंपनी इस बार AI फीचर्स की भरमार करने वाली है। 

कैमरा की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर ट्रिपल कैमरा सेटअप में होगा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर 3X जूम के साथ आ सकता है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। 

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन पुराने मॉडल के डिजाइन को ही फॉलो करेगा, जिसमें कर्व्ड एज होंगे। फोन में 200MP का मेन सेंसर मिलने वाला है। यह Samsung ISOCELL HP2SX सेंसर होगा। अफवाह ये भी है कि फोन 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। संभावित डिस्प्ले स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का डाइनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने वाला है। यह QHD+ रेजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। डिस्प्ले में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Android 14 के साथ यह One UI 6.1 स्किन पर ऑपरेट कर सकता है। 

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2024 पेज पर देखें

[ad_2]

Show More
Back to top button