छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर के कार लुटेरों की काली करतूत: मालिक को नशीली दवा पिलाकर ले उड़े गाड़ी, जानिए कौन हैं शातिर बदमाश ?

Robbers from Anuppur looted car in Jashpur and escaped: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तीन अंतरराज्यीय लुटेरों ने बगीचा स्थित पर्यटक स्थल राजपुरी वॉटरफॉल में अर्टिगा कार लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. बगीचा पुलिस ने सूरजपुर पुलिस की मदद से तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

Robbers from Anuppur looted car in Jashpur and escaped: दरअसल, करबला निवासी फिरोज खान ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बुकिंग के लिए जशपुर में कांग्रेस भवन के पास अर्टिगा गाड़ी क्रमांक JH01FE8361 खड़ी की थी. तीन लोग उनके पास आए और 4500 रुपये में कार बुकिंग कर ली।

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया

Robbers from Anuppur looted car in Jashpur and escaped: प्रार्थी अपने वाहन सहित आरोपियों को अपनी कार से अम्बिकापुर की ओर छोड़ गया। चरीदाद के रास्ते रामसमा ले गए, जहां आरोपियों ने ढाबे पर चाय पीने की बात कहकर कार रुकवाई। इस दौरान आरोपियों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें पिला दिया।

बदमाश कार की चाबी लेकर फरार हो गए

Robbers from Anuppur looted car in Jashpur and escaped: फिरोज खान ने बताया कि चाय पीने के बाद मेरे सिर में दर्द होने लगा और उसी दौरान लुटेरों ने मुझे बगीचा राजपुरी झरना देखने की बात कहकर जबरन बगीचा स्थित राजपुरी झरना के पास ले गये. जब मैं हाथ-पैर धो रहा था तो अपराधी गाड़ी की चाबी लेकर भाग गये.

कोतमा और इलाहाबाद के आरोपियों ने लूट की

बगीचा थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि लूट मामले की जांच की जा रही है. सूरजपुर और जशपुर पुलिस की मदद से आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा निवासी मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपी कोतमा और इलाहाबाद के बताए जा रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button