छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 880 पदों पर निकली भर्ती: 7 लाख बेरोजगार युवाओं ने किया आवेदन, जानिए कब जारी होगा टाइम टेबल ?

Recruitment for 880 posts in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य और अन्य चतुर्थ श्रेणी के 880 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं.

Recruitment for 880 posts in Chhattisgarh: उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसे लेकर अब निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार आवेदकों को अपना आवेदन पत्र क्रमांक व्यापमं की वेबसाइट पर प्रमाणित करना अनिवार्य होगा।

आचार संहिता के बाद टाइम टेबल जारी किया जाएगा

Recruitment for 880 posts in Chhattisgarh: जो आवेदक निर्धारित समय सीमा के अंदर फॉर्म का सत्यापन नहीं कराएंगे, उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. आवेदन के प्रमाणीकरण की तिथि एवं संबंधित निर्देश आचार संहिता समाप्त होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग एवं व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे।

7 लाख से ज्यादा फॉर्म आए

Recruitment for 880 posts in Chhattisgarh: जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए 7 लाख से ज्यादा फॉर्म मिले हैं. व्यापमं की ओर से यह परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अक्टूबर 2023 में प्रयोगशाला परिचारक के अधिकतम 430 पदों, प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार सहित चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की गई थी। इसके तहत कुल 880 पदों पर भर्तियां होंगी.

सर्वाधिक तैनात प्रयोगशाला परिचारक

इनमें प्रयोगशाला परिचर के सबसे अधिक 430 पद हैं. इसी तरह सेवक के 210 पद, चौकीदार के 210 पद और स्वीपर के 30 पद शामिल हैं. भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी. चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। चपरासी, चौकीदार की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. सब कुछ वस्तुनिष्ठ होगा. यह परीक्षा दो घंटे की होगी.

Recruitment for 880 posts in Chhattisgarh: इसी प्रकार प्रयोगशाला परिचर लिखित परीक्षा में भी दो भाग होंगे। भाग-1 में 9वीं-10वीं कक्षा के आधार पर विज्ञान से संबंधित 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे। पार्ट-2 में 40 अंकों की परीक्षा होगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button