जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पीटा: लुटेरे के पैर बांधकर घसीटा, चेहरे पर लात-घूंसे मारे और बरसाईं लाठियां

Beating up two criminals who were running away after snatching the chain: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो लुटेरों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। वे एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे थे. ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पहले उनके पैर बांध दिए, फिर सड़क पर घसीटा। चेहरे पर लात, घूसे और लाठियां बरसाईं.

घटना 14 मई को चोरहटा थाना क्षेत्र के बहोरीबंद गांव की है. इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया. दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में चोरी, मारपीट और डकैती के 5 से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक 14 मई की दोपहर गांव की महिला बस से उतरकर घर जा रही थी। इसी बीच पांडे टोला निवासी विक्की सेन और रानी तालाब निवासी मुस्कान उर्फ अमन बारी बाइक से आये. उन्होंने महिला की चेन छीन ली और भागने लगे. महिला ने शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सुना तो बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर बाइक रोककर उन्हें पकड़ लिया।

पकड़ते ही उसकी जमकर पिटाई की गई

लुटेरों के पकड़ में आते ही ग्रामीणों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. एक बदमाश के पैर बांध दिए. सड़क पर घसीटा गया. उसके चेहरे पर लात-घूंसे मारे। एक ग्रामीण ने उसे डंडे से पीटा।

अन्य लुटेरों को भी जमकर पीटा गया। बाइक में भी तोड़फोड़ की गयी. गांव के ही एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 100 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

एक सप्ताह पहले भी बैग छीना गया था

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी घटना से सात दिन पहले गांव की एक महिला का बैग छीनकर भाग गये थे. ग्रामीणों ने उसकी बाइक क्रमांक एमपी 17 जेडए 2556 देखी थी। इसकी शिकायत बहोरीबंद थाने में भी दर्ज कराई गई थी। इस बार भी बाइक का नंबर वही देख ग्रामीण बदमाशों पर टूट पड़े।

एसपी ने कहा- कानून हाथ में नहीं लेना था

चोरहटा थाना प्रभारी श्रींगेश राजपूत ने बताया कि दोनों युवक शातिर अपराधी हैं। गांव में लूट व चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इनके खिलाफ चेन स्नेचिंग के मामले भी दर्ज हैं।

इस दौरान एसपी विवेक सिंह ने कहा कि लोग किसी भी अपराधी की जानकारी पुलिस को दें. कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. इस मामले में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button