जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर रिसॉर्ट में रेव पार्टी: लड़के-लड़कियां कर रहे थे शराब पार्टी, अनैतिक गतिविधियों के चलते पुलिस ने मारा छापा

Rave party in resort on Madhya Pradesh-Maharashtra border: मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे मुलताई के पास गौनापुर में एक रिसॉर्ट पर बुधवार रात पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को यहां अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मुलताई पुलिस की टीम रिसॉर्ट पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। मौके से कुछ शराब भी बरामद की गई है.

पूरे मामले को लेकर मुलताई एसडीओपी एसके सिंह का कहना है कि यह उनकी संभागीय गश्त थी, हालांकि टीआई ने उन्हें जानकारी दी है कि ऐसी कार्रवाई की गई है. कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है और किन धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी उन्हें अभी तक नहीं है.

इधर सूत्र बता रहे हैं कि रिसॉर्ट में करीब 40 से 50 लोग थे और वहां रेव पार्टी चल रही थी. जिसकी सूचना मुलताई पुलिस को मिली और पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई की। जिसके बाद वहां से लोगों को हिरासत में लिया गया है, इधर यह भी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों को पुलिस ने रात में ही छोड़ दिया है, रिहा किये गये लोग पांढुर्णा जिले के बताये जा रहे हैं.

एसडीओपी का कहना है कि वे संभागीय गश्त के चलते बैतूल में हैं और रात में हुई इस कार्रवाई की जानकारी उन्हें दी गई है। इसकी विस्तृत जानकारी अभी उन्हें नहीं मिली है, वे मुलताई पहुंचने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे।

रिसॉर्ट में चल रही थी अनैतिक गतिविधियां

जिस रिसॉर्ट में पुलिस ने छापा मारा, वहां वरूड, पांढुर्णा, मुलताई समेत अमरावती के लोग मौजूद बताए जा रहे हैं. इससे पहले भी इस रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियां होने की खबरें आती रही हैं, इस बार पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है.

रिजॉर्ट मालिक महाराष्ट्र के वरुड में रहते हैं

बताया जा रहा है कि यह रिसॉर्ट वरुड के एक शख्स का है, जिसमें वहां के कुछ लोगों के लिए छोटे-छोटे फार्म हाउस बनाए गए हैं और ये फार्म हाउस किराए पर चलाए जाते हैं. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। क्योंकि यह रिसॉर्ट महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है, इसलिए सप्ताहांत पर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग इस रिसॉर्ट में आते हैं। पहले भी यहां जुए की सूचना मिली थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. जहां 11 लड़कियां और 30-40 अन्य लोग शामिल थे. ये पार्टी महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन की थी. जहां शराब परोसी जा रही थी. इसके अलावा देर रात तक डीजे आदि का प्रयोग होता रहा। कार्रवाई रात भर चलती रही। इस मामले में रिसॉर्ट मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा. किन कानूनों का उल्लंघन पाया जाएगा. उन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button