जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

‘मैं तुम्हें पंसद करता हूं और शादी करूंगा’: डिंडौरी में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, अब आरोपी को 20 साल की उम्रकैद

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग से कई बार बलात्कार करने के आरोपी को न्यायालय ने 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। बताया गया कि युवक ने नाबालिग को रात में बुलाकर कहा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता हूं कहकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वहीं बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर केरल ले गया, वहां पर युवक को शादी के लिये बोलने पर मारपीट करता था।

ये है पूरी घटना

समनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम दामी तितराही निवासी बिकरू सिंह सैयाम पिता चेतराम उम्र 23 वर्ष है, जो अपने गांव में रहने वाली नाबालिग से शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया गया है। घटना की शिकायत परिजनों ने समनापुर थाना में दर्ज कराई थी। बताया गया कि 25 मार्च 2022 के शाम को 8 बजे बिकरू सैयाम ने नाबालिग को घर के पीछे बुलाया था, जहां पर नाबालिग को कहा कि मैं तुम्हें पंसद करता हूं, तुमसे शादी करूंगा, कहते हुये जबरदस्ती कई बार बलात्कार किया गया है।

शादी का झांसा देकर ले गया केरल

वहीं 25 अप्रैल 2022 को बिकरू सैयाम ने बहला फुसलाकर शादी करूंगा कहकर अपने साथ केरल ले गया। वहां किराये के कमरे में साथ में रखा था और दोनों ईलायची तोड़ने का काम करते थे। बताया गया कि नाबालिग द्वारा शादी के लिये बोलने पर मारपीट करता था।

शादी की बात करने पर नाबालिग से की मारपीट

इसी बीच नाबालिग ने बिकरू सैयाम से बोली कि घर दामीतितराही वापस छोड़ दो, तब बिकरू सैयाम लेकर 21 जुलाई 2022 को 12 बजे रात में घर दामीतितराही स्कूल के सामने रोड में पहुंचे थे, तभी नाबालिग के द्वारा बिकरू सैयाम से बोली कि मेरे से शादी कब करोगे। इसी बात पर गाली गलौच करते हुये शादी करने से मना कर दिया और डंडे से मारपीट किया गया है।

छोड़कर भाग गया था आरोपी

नाबालिग ने बताया कि मारपीट करने से नाबालिग की कमर और गर्दन में अंदरूनी चोट दर्द है। चलने में समस्या हो रही थी, फिर बिकरू सैयाम मारपीट कर घर के सामने छोड़कर भाग गया, तब मैं वहीं चिल्लायी तो मेरी मां आकर मुझें उठाकर घर के अंदर ले गयी थी। अब आरोपी को 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button