
हाइलाइट्स
रांची में 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का मुकाबला होना है
टी-20 मुकाबले के लिये दोनों टीमें बुधवार को रांची पहुंची
रांची में दोनों टीमें पांच सितारा होटल में रूकी हैं
रांची. रांची में 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर उत्साह चरम पर है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम 25 जनवरी की शाम रांची पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों को पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में ठहराया गया है. 25 जनवरी को टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी ने अपने घर पर डिनर पार्टी दी. इस डिनर पार्टी में कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में पूरी टीम धौनी के सिमलिया स्थित आवास पर पहुंची.
मिली जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे पूरी टीम इंडिया धोनी के आवास पर पहुंची जहां धोनी और उनकी फैमिली ने टीम इंडिया का शानदार स्वागत किया. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के पसंद के अनुसार माही ने डिनर का इंतजाम किया था. इस मौके पर धौनी के रांची के कुछ करीबी दोस्त भी शामिल रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिनर पार्टी के दौरान धोनी ने टीम इंडिया को 27 जनवरी को होने वाले मैच को लेकर कई टिप्स दिए हैं. आपको बता दें कि माही जेएससीए की पिच को बखूबी जानते और पहचानते हैं.
पिछली बार भी अक्टूबर में जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ एकदिवसीय मैच खेलने रांची पहुंची थी. तब भी धोनी ने टीम इंडिया को पार्टी दी थी. आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ बेहतर बॉन्डिंग है और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उनकी दोस्ती जग जाहिर है
26 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. इसके अलावा दोनों टीमों की ओर से प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है. जिसमें दोनों टीम की ओर से कोई खिलाड़ी या फिर कोच या स्टाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रैक्टिस करेगी. उसके बाद टीम इंडिया शाम 5 बजे के बाद प्रेक्टिस करने जेएससीए स्टेडियम पहुंचेगी.
Tags: IND vs NZ, IND vs NZ T20I, Jharkhand news, MS Dhoni news, Newzealand, Ranchi news