छत्तीसगढ़

पूर्व CM और ग्रामीणों के बीच बहस: भूपेश बघेल बोले- तुम मेरे को बुलाए मैं आया हूं, विधायक नहीं आई तो उससे बात करो

Debate between former CM Bhupesh Baghel and villagers: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ग्रामीणों से बहस करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है‌। वीडियो में भूपेश बघेल से ग्रामीण बहस करते दिख रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनावी दौरे पर डोगरगढ़ विधानसभा के ग्राम बेलगांव पहुंचे थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री से स्थानीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल की शिकायत की।ग्रामीणों ने कहा कि विधायक हमारे क्षेत्र में नहीं आती हैं।

तुम मेरे को बुलाए हो तो मैं आया हूं- भूपेश बघेल

इससे नाराज होकर भूपेश बघेल ने कहा कि तुम मेरे को बुलाए हो तो मैं आया हूं। विधायक की बात विधायक से करिए यार। इतने समय से यही यही बात को कर रहे हो। सुन ना…ओला बुलाए हस त ओखर ले बात कर, समझ गए। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों से खूब बहस हो रही है।

हर्षिता बघेल नहीं पहुंची तो नाराज हो गए ग्रामीण

दरअसल, यह वीडियो बेलगांव का है, जहां सिन्हा समाज भवन के भूमि पूजन में विधायक हर्षिता बघेल को बुलाया गया था, लेकिन विधायक किसी कारण से कार्यक्रम में नहीं पहुंची। इसी को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

भूपेश बघेल और ग्रामीणों के बीच बहस

बेलगांव के ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने व्यक्त की। ग्रामीणों के बीच भूपेश बघेल सख्त लहजे में बात करते नजर आए। अब भूपेश बघेल और ग्रामीणों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button