छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP की 6 और CG की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी: शहडोल, मंडला-बालाघाट, छिंदवाड़ा-जबलपुर-सीधी और बस्तर में 99 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Lok Sabha elections first phase MP: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी और छत्तीसगढ़ की एक बस्तर सीट पर मतदान हो रहा है। इन 6 सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार जबलपुर सीट पर और सबसे कम 10 उम्मीदवार मंडला सीट पर हैं।

शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे से पहले 100 फीसदी वोटिंग हुई. यहां 80 मतदाता हैं। वहीं शहडोल, बालाघाट और सीधी के बूथों पर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया।

भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्राम जेवरा में पत्नी सावित्री कुलस्ते के साथ मतदान किया।

वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी। नक्सल प्रभावित बालाघाट, परसवाड़ा, लांजी और बैहर के 3 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। नक्सली गतिविधियों को देखते हुए जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलीकॉप्टर को भी रखा गया है।

सिवनी के मरझोर में मतदान करने पहुंचा नवविवाहित जोड़ा। दुल्हन अनुराधा ने कहा कि पति लवकेश साथ को मतदान कराने साथ लेकर आई हूं।

बस्तर लोकसभा में भी वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए वोटिंग चल रही है। पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। इस बार बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पिछली बार इस सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी। मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

बीजापुर में पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट

बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से एक जवान को चोट आई है। इससे 5 सौ मीटर के फासले पर पोलिंग बूथ है। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है।

4 जून को आएंगे नतीजे

बता दें कि, 19 अप्रैल के बाद दूसरे दौर की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसके बाद 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला NDA तीसरी बार जीतने की कोशिश में है। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA के जरिए कांग्रेस, डीएमके समेत कई दल साथ आए हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button