MP में दूल्हे की कार में लगी आग, VIDEO: चलती कार से कूद गया दूल्हा, जलकर राख हो गई गाड़ी
Rajgarh MP Wedding Car Fire Accident Video Upadte: राजगढ़ में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बारात जा रहे दूल्हे की कार में अचानक आग लग गई. जिसके बाद दूल्हे और कार में सवार अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
Rajgarh MP Wedding Car Fire Accident Video Upadte: इधर, देखते ही देखते कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है.
Rajgarh MP Wedding Car Fire Accident Video Upadte: घटना छापीहेड़ा जिले के कंडेली गांव की है. कार को जलता देख आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग कार के पास नहीं जा पा रहे थे. बाद में सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई.
Rajgarh MP Wedding Car Fire Accident Video Upadte: जानकारी के मुताबिक बारात गोघटपुर से छापीहेड़ा होते हुए पिपलिया मोची गांव जा रही थी. अर्टिगा कार में दूल्हा और कुछ लोग सवार थे. जिसमें अचानक धुआं उठता दिखा और आग लग गई. अच्छी बात यह रही कि समय रहते दूल्हा और बाकी लोग कार से उतर गए।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS