मनोरंजन

चोरी से क्यों उड़ी ‘खाकी’ की नींद ? सांसद हिमाद्री के घर पर लाखों का डाका, साफ कर गए सोने के जेवरात और चांदी के बर्तन, किसने की ये हिमाकत, जानिए क्या बोल रही पुलिस ?

चोरी से क्यों उड़ी ‘खाकी’ की नींद ? सांसद हिमाद्री के घर पर लाखों का डाका, साफ कर गए सोने के जेवरात और चांदी के बर्तन, किसने की ये हिमाकत, जानिए क्या बोल रही पुलिस ?

अनूपपुर। थाने से महज 200 मीटर की दूरी, जहां सांसद हिमाद्री सिंह रहती हैं. वे अचानक दिल्ली प्रवास पर चली जाती हैं, लेकिन आलमारी खुली रहती है ?. उस शातिर चोर ने भी कितनी प्लानिंग की होगी, जो हिमाद्री सांसद के घर पर नजर गड़ाए बैठा था और उनके जाते ही सब लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. अब जहां चोरी हुई, बंगला तो किसी आम इंसान का है  नहीं. सांसद मैडम हिमाद्री सिंह का है. जहां किसी दूसरे इंसान का पहुंचना किसी टीढ़ी खीर से कम नहीं है, क्योंकि लोग कहते हैं मिलने जाने पर भी मैडम से मुलाकात करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. मतलब साफ है सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात हैं, लेकिन फिर भी चोरी तो हुई है, जिससे पुलिस की नींदें उड़ी हुई हैं कि आखिर कौन है वो चोर जो सांसद के घर को साफ कर गया ?.

दरअसल, जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां तक ​​कि विधायक और सांसद के बंगले भी बेखौफ चोरों से सुरक्षित नहीं हैं. चोरी का ऐसा ही एक मामला जिले के राजेंद्रग्राम से सामने आया है. जहां शहडोल सांसद के घर की आलमारी में रखे लाखों के जेवरात चोरी हो गए. 2 माह बीत जाने के बाद इस चोरी का पता चला तो मामले की शिकायत की गई. राजेंद्र गांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सोने और चांदी के आभूषण पार

अनूपपुर जिले के राजेन्द्रगाम स्थित शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर में रखी अलमारी से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के बर्तन सहित सोने चांदी के आभूषण उड़ा लिए. दो माह तक किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी. 18 नवंबर को जब सांसद दिल्ली से लौटी तो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलमारी में रखे जेवरात लेने गई तो देखा कि उनके जेवरात गायब हैं.

पति ने शिकायत की

चोरी हुए जेवरात की तलाश करने पर भी जब जेवरात नहीं मिले तो उसके पति नरेंद्र मरावी ने मामले की शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस चोरी की शक की सुई उनके घर में रह रहे कर्मचारियों और कर्मचारियों पर घूम रही है.

अलमारी खुली छोड़ दी ?

बताया जाता है कि सांसद हिमाद्रि सिंह आनन-फानन में अलमारी खुली छोड़कर दिल्ली चली गईं. दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद अलमारी में रखे आभूषणों के डिब्बे से सोने चांदी के आभूषण व सोने चांदी के बर्तन गायब थे.

चोर क्या ले गए ?

चोरी गए सामान में एक चांदी की कटोरी, चांदी की चम्मच के साथ चांदी का गिलास, सोने का लॉकेट, तीन सोने की अंगूठी, दो सोने का हार, दो सोने की चेन, एक घड़ी, करीब 9-10 तोला सोना है, जिसकी कीमत 2 लाख 50 से 60 हजार रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस ने क्या कहा ?

राजेन्द्रग्राम एसआई दयावती मरावी ने बताया कि सांसद हिमाद्री सिंह अगस्त में जल्दबाजी में आलमारी को खुला छोड़कर दिल्ली चली गई थी. दिल्ली प्रवास से 18 नंवबर को वापस लौटने के बाद अलमारी में गहनों के डिब्बे से सोने चांदी के जेवर और सोने चांदी के बर्तन गायब थे.

चोरी गए सामनों में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास सहित एक नग चांदी का चम्मच, सोने की लकेट, सोने की तीन अंगूठी , सोने के दो हार, सोने की दो चेन, एक घड़ी लगभग 9-10 तोले सोने कुल कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

बहरहाल, ये चोरी भले ही 2 से 3 लाख के भीतर की है, लेकिन मामला बड़ा है. वो इसलिए की सांसद के घर को साफ कर जाना, मतलब साफ है कि इलाके में पुलिस का खौफ नहीं है, जो सांसद के घर पर चोरी हो जाती है. बड़ा सवाल ये है कि थाने से कुछ ही दूरी पर सांसद का बंगला है. अब पुलिस लगातार तफ्तीश कर रही है. जल्द चौंकाने वाले खुलासे का इंतजार है.

Show More
Back to top button