Raipur Balaji Hotel Suicide Dead Body Found Hanging In Room: रायपुर के एक होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अवधिया पारा के बालाजी होटल के कमरे से शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। आशंका है कि इसी वजह से उसने घातक कदम उठाया होगा।
Raipur Balaji Hotel Suicide Dead Body Found Hanging In Room: मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान ब्राह्मणपारा निवासी 34 वर्षीय नवीन दीवान के रूप में हुई है. उन्होंने 16 मई को अपने घर के पास एक होटल में कमरा बुक कराया था।
होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया
Raipur Balaji Hotel Suicide Dead Body Found Hanging In Room: 16 मई को बुकिंग के बाद नवीन अगले दिन कमरे से बाहर नहीं निकला. सुबह होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाज भी दी, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया.
पुलिस को लटका हुआ शव मिला
थाना प्रभारी ने बताया कि जब होटल के कर्मचारी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो युवक का शव लटका हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है. हालांकि अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है.
तौलिए पर लटकाया, कुर्सी पर लात मारी
Raipur Balaji Hotel Suicide Dead Body Found Hanging In Room: बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए बिस्तर पर रखे गद्दे को हटाया होगा, फिर उस पर कुर्सी रखी होगी और तौलिये के सहारे झूल गया होगा और कुर्सी को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया होगा. पुलिस को मौके पर एक कुर्सी गिरी हुई मिली।
शादी नहीं होने से परेशान था
Raipur Balaji Hotel Suicide Dead Body Found Hanging In Room: मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि नवीन फूड डिलीवरी का काम करता था. घर पर माता-पिता और बड़ा भाई रहते हैं। बड़े भाई की शादी हो चुकी है. नवीन की शादी नहीं हुई थी. इस कारण वह परेशान रहता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS