छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

झोलाछाप डॉक्टर के प्यार में पति का कत्ल: सीने में ठोंका 6 इंजेक्शन, मर्डर मिस्ट्री के 4 किरदार, जानिए बालाजी हॉस्पिटल कनेक्शन ?

Raipur Balaji Hospital employee murder girlfriend husband: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके में एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही पति की हत्या कर दी. महिला ने हत्या का ऐसा तरीका अपनाया कि युवक की मौत स्वाभाविक लगे, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान एक निशान के कारण हत्या का पूरा राज खुल गया. अब पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Raipur Balaji Hospital employee murder girlfriend husband:16 जनवरी को धरमजयगढ़ में 33 वर्षीय राजेश विश्वास नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने इसे स्वाभाविक मौत बताया, लेकिन पुलिस ने संदेह के आधार पर शव का पीएम कराया। पीएम के दौरान छाती पर इंजेक्शन के 6 बारीक निशान थे।

Raipur Balaji Hospital employee murder girlfriend husband: पुलिस को मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास की गतिविधियां भी संदिग्ध लगीं. प्रिया के फोन में कई रिकॉर्ड डिलीट हो गए थे. पुलिस ने डाटा रिकवर कर जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का रायपुर के बालाजी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में काम करने वाले मेल स्टाफ फिरोज यादव उर्फ कृष से प्रेम संबंध था।

अस्पताल में महिला हुई पहचान

Raipur Balaji Hospital employee murder girlfriend husband:राजेश विश्वास को कुछ दिन पहले लीवर संबंधी समस्या के इलाज के लिए बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान महिला प्रिया विश्वास की जान-पहचान फ़िरोज़ यादव से हो गयी. फिरोज सोशल मीडिया पर खुद को डॉक्टर बताता था.

उसने रायपुर लोधी पारा में एक झोलाछाप क्लीनिक भी खोल रखा था। महिला प्रिया विश्वास का अपने पति के साथ हमेशा विवाद होता रहता था, जिसे वह फिरोज यादव के साथ साझा करती थी.

Raipur Balaji Hospital employee murder girlfriend husband: बातचीत के दौरान दोनों ने राजेश विश्वास की हत्या की योजना बना ली. इसमें उसने अपनी दोस्त धरमजयगढ़ निवासी पायल विश्वास और एक अन्य दोस्त शेख मोईन खान को भी शामिल किया।

नशे में बेहोशी का इंजेक्शन लगाया

Raipur Balaji Hospital employee murder girlfriend husband:फ़िरोज़ यादव ने ट्रामा सेंटर से एनेस्थीसिया का इंजेक्शन चुरा लिया। फ़िरोज़ 14 जनवरी को धरमजयगढ़ आये। यहां मोईन खान ने उसकी आईडी से उसे होटल में कमरा दिलवाया। 16 जनवरी की रात जब मृतक राजेश विश्वास शराब के नशे में सो गया तो उसकी पत्नी प्रिया ने फिरोज यादव को अपने घर बुलाया.

यहां चारों ने मिलकर नशे में धुत राजेश के सीने में एनेस्थीसिया के 6 इंजेक्शन लगा दिए. दवा के ओवरडोज के कारण राजेश की मौत हो गई। आरोपियों ने सोचा था कि वे इस घटना को प्राकृतिक मौत साबित कर देंगे, लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला सामने आ गया.

इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

खास बात यह है कि धरमजयगढ़ के होटल में भी आरोपी मोईन और फिरोज यादव सीसीटीवी में एक साथ निकलते दिख रहे हैं.

Raipur Balaji Hospital employee murder girlfriend husband:इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिया विश्वास, उसकी सहेली पायल विश्वास मोईन खान और बालाजी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में काम करने वाले आरोपी फ़िरोज़ यादव को धारा 302 201 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button