
Story of murder of drunken girlfriend in Raigarh: रायगढ़ में दो महीने पहले मिले कंकाल के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वह कंकाल एक लड़की का था. उसकी हत्या की गई थी. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने ही की थी.
आरोपी ने बताया कि वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट और बेइज्जती करती थी. इसलिए मैंने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को जलाकर कुएं में फेंक दिया. इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला घरघोड़ थाना क्षेत्र का है.
22 जून को बरोनाकुंडा गांव के झरिया टिकरा स्थित एक कुएं में प्लास्टिक की बोरी में मानव कंकाल मिला था. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद से पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी. पुलिस ने इसके लिए आसपास के पुलिस स्टेशनों से भी संपर्क किया था.
अफेयर की बात
पुलिस को जांच में पता चला था कि घटनास्थल से 20 किमी दूर गांव पुरी की 25 वर्षीय युवती लापता है. यह जानने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि किशोरी मजदूरी करती थी. राजमिस्त्री का काम करने वाले कुडुमकेला के सोहन दास महंत से उसका प्रेम संबंध है.
प्रेमी परेशान था
इसके बाद जब पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सोहन कुछ दिनों से काफी परेशान दिख रहा था. साथ ही उस लड़की को दोबारा उनके साथ नहीं देखा गया है. फिर सोहन दास को हिरासत में ले लिया गया.
8 साल से प्रेम प्रसंग
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व से मेरा एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह शराब की आदी थी, शराब पीकर गांव के सार्वजनिक स्थानों पर गाली-गलौज व बेइज्जती करती थी. उन्होंने मेरे खिलाफ रेप का केस भी दर्ज कराया.
उसकी रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आपसी सहमति के बाद कोर्ट में आपस में शादी करने की शर्त पर मुझे जमानत मिल गयी. इसी बीच इस वर्ष होली के 15 दिन पहले हम लोग काम के लिए कोटरीमाल गये थे, कुछ दिन वहीं रहकर काम किया, लेकिन वहां भी उसने मेरे साथ मारपीट की, शराब पीकर गाली-गलौज की. तो होली से करीब 3-4 दिन पहले मैं उसके साथ वापस चला गया.
रास्ते में ग्राम बरौनाकुंडा पगडंडी पर रात 11 बजे किशोरी फिर शराब पीने की जिद करने लगी. मैंने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. इस कारण मैंने उसे कई बार डंडे से मारा, फिर गमछे से उसका गला घोंट दिया, जिससे गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. इसके बाद मैंने उसके शव को जला दिया. लेकिन उनका शव पूरी तरह से जला नहीं था. जिसके चलते मैंने उसके शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया.
सीन रीक्रिएट किया गया
इधर, पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट किया गया. पुलिस ने सोमवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS