देश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Rahul Gandhi बोले- Modi ने संविधान नहीं पढ़ा: देश में 8% आदिवासी, लेकिन संसाधनों में सिर्फ 1% हिस्सेदारी; जल-जंगल-जमीन पर पहला हक उनका

Rahul Said Modi Has Not Read Constitution, That Is Why He Seems Empty: राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी संविधान नहीं पढ़ा, इसलिए उन्हें लगता है कि संविधान की लाल किताब कोरी है। वह महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा- भाजपा को किताब का लाल रंग पसंद नहीं है, लेकिन हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रंग लाल है या नीला। हम इसे (संविधान) बचाने के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई लाल किताब को शहरी नक्सलवाद से जोड़ने की कोशिश की थी। पीएम मोदी ने भी 9 नवंबर को तंज कसा था कि राहुल गांधी संविधान की किताब के जो पन्ने लेकर चल रहे हैं, वे कोरे हैं।

राहुल ने कहा- सरकार चलाने वाले 90 अधिकारियों में से सिर्फ 1 आदिवासी है

Rahul Said Modi Has Not Read Constitution, That Is Why He Seems Empty: राहुल ने आगे कहा- वर्तमान में 8% आदिवासी आबादी के पास संसाधनों में सिर्फ 1% हिस्सा है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर उनका अपमान करते हैं।

आदिवासी देश के पहले मालिक हैं। जल, जंगल और जमीन पर उनका पहला हक है, लेकिन भाजपा चाहती है कि आदिवासी बिना किसी अधिकार के जंगल में रहें। उन्होंने दावा किया कि सरकार चलाने वाले 90 अधिकारियों में से केवल एक आदिवासी समुदाय से है।

अगर उन्हें देश के विकास पर खर्च करने के लिए 100 रुपये मिलते हैं, तो आदिवासी अधिकारी को केवल 10 पैसे मिलते हैं। देश में 100 नागरिकों में आठ आदिवासी हैं, जबकि उनका हिस्सा 100 रुपये में केवल 10 पैसे है। आदिवासी अधिकारियों को अच्छे विभाग भी नहीं दिए जाते हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button