छत्तीसगढ़स्लाइडर

Rahul Gandhi ने की धान की कटाई: सिर पर गमछा और हाथ में हसिया, वायनाड सांसद बोले- किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल

Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh: कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक किसानों के बीच पहुंच गए. नवा रायपुर के कटिया गांव में राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की.

इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने सिर पर गमछा बांधे और हंसिया लेकर वहां धान की कटाई की. राहुल गांधी ने वहां किसानों से बातचीत की और धान की कटाई के बारे में जानकारी ली. राहुल गांधी ने धान काटते हुए ये फोटो इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट की.

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, अगर किसान खुश हैं तो भारत खुश है. पोस्ट में आगे उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 बेहतरीन कामों के बारे में भी बताया.

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के बेहतरीन कार्यों ने यहां के किसानों को भारत में सबसे खुशहाल बनाया है. राहुल गांधी ने आगे लिखा- एक मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे.

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी अचानक आम लोगों के बीच गए हों. इससे पहले भी राहुल गांधी कभी किसानों के साथ तो कभी खलासी और ड्राइवर के साथ ट्रक की सवारी करते नजर आए थे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button