ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

सदन में Rahul Gandhi की एंट्री: INDIA संगठन के सांसदों ने किया स्वागत, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Wayanad MP Rahul Gandhi attends proceedings of Lok Sabha: सचिवालय ने कांग्रेस के राहुल गांधी को वायनाड सांसद के रूप में बहाल कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी, जिससे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में उनकी बहाली का रास्ता साफ हो गया था.

राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके एक दिन बाद गुजरात के सूरत की एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने उन्हें मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. संसद की सदस्यता मिलते ही राहुल गांधी संसद पहुंच गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे राहुल गांधी

बता दें कि 7 जुलाई को गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी.

सांसद के तौर पर राहुल गांधी मंगलवार से संसद की कार्यवाही में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. लोकसभा सचिवालय के इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा- हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है, “स्पीकर ने आज फैसला लिया. हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के तुरंत बाद हमने इसे बहाल कर दिया…”

सांसदी जाने में 24 घंटे, मिलने में हुई देरी

24 मार्च को कोर्ट के फैसले के 24 घंटे के अंदर ही राहुल गांधी की सांसदी चली गई, लेकिन सांसदी बहाल होने में थोड़ा वक्त लग गया. 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. 5 अगस्त को कोर्ट के आदेश के कागजात डाक के जरिए ओम बिरला को भेजे गए. फिर 7 अगस्त को सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button