ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर

अनूपपुर कलेक्टर बंगले में अजगर: घर में 6 फीट के अजगर घुसने से मचा हड़कंप, देखिए LIVE VIDEO

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के बंगले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब करीब 6 फीट का अजगर बंगले में मंडराने लगा. कुछ पल के लिए बंगले में कर्मचारियों की सांसें हलक पर अटकी रही, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. अजगर को रेस्क्यू मित्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

30 अगस्त की दरमियानी रात अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के शासकीय बंगला में 6 फीट के लगभग लम्बे अजगर ने दस्तक दी, जिसके बाद बंगले की देख रेख करने वालों के होश उड़ गए.

दरअसल, यह वाकया देर रात का है. बंगले के कर्मचारी यादवेंद्र वर्मा जो रात्रि के दौरान बँगले पर नजर रखते हैं. उन्हें बंगले के दरवाजे के पास बने बाउंड्री दीवार के पगरा में आराम करता हुआ लगभग 6 फीट का अजगर दिखाई दिया.

अजगर को बैठे देख बंगले के कर्मचारी ने कलेक्टर आशीष वशिष्ट को अवगत कराया एवं तत्काल सर्प मित्रों को सूचित किया गया, सर्प मित्रों के अनुसार कर्मचारियों ने अजगर के मूवमेंट पर तब तक नजर बनाए रखा, जब तक सर्प मित्र कलेक्टर बंगले नही पहुँचे.

सूचना पर पहुँचे सर्प मित्र

विदित हो कि कलेक्टर अनूपपुर बंगले के कर्मचारी योगेन्द्र वर्मा के सूचना पर तत्काल सर्प मित्र शशिधर अग्रवाल अपने दो सहयोगी हीरालाल एवं लल्लूलाल के साथ कलेक्टर बंगला पहुंचकर दरवाजे के पास पगरे में बैठे 6 फीट लगभग लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

ऐसा लगा मानो आवेदन लेकर आया अजगर

सर्प मित्र शशिधर अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर बंगला सोननदी से लगा यह क्षेत्र सदियों से भारी वन क्षेत्र रहा है. जहां विभिन्न तरह के वन्यप्राणियों के साथ सांपो के भी अधिक मात्रा में रहवास क्षेत्र रहा है.

धीरे-धीरे वनों के कम होने के आभाव व भवनो के बनने के कारण रहवास क्षेत्र उजड़ने पर विभिन्न प्रजाति के सांप आहार की तलाश में देर रात विचरण करते हुए बाहर निकल जाते है यही कारण है कि यह अजगर विचरणन करते हुए कलेक्टर बंगले तक आ पहुँचा.

अजगर को जिस अवस्था में बंगले के कर्मचारी ने देखा था उसी अवस्था मे यह अजगर रेस्क्यू किये जाने तक घंटों बैठा रहा, जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो अजगर भी कलेक्टर की चौखट में अपने सुरक्षित बसाहट के लिए आवेदन निवेदन करने आया हो.

पूर्व में भी सरकारी बंगले में मिला था अजगर

विगत कुछ माह पूर्व भी जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के बंगले में भी एक 4 फीट लंबा अजगर दिखने की सूचना पर अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा गया था. देर रात्रि कलेक्टर बंगले में बैठे अजगर को लगभग एक घण्टे कड़ी मशक्कत करने के बाद शर्प मित्र व उनके सहयोगी की मदद से अजगर का रेस्क्यू कर दूरस्थ जंगल मे स्वतंत्र विचरण के लिए छोड़ा गया.

देखिए वीडियो

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button