छत्तीसगढ़स्लाइडर

जेल, मौत और सड़क पर बवाल: चुनाव से पहले भड़क उठा आदिवासी समाज, बड़ी संख्या में NH जाम, 1 करोड़ मुआवजे की मांग, वन अफसर निलंबित

गिरीश जगत, गरियाबंद। गरियाबंद वन मंडल ने विगत 29 अगस्त को गरियाबंद रेंज के झीतरी डूमर निवासी भोजराम को अतिक्रमण के आरोप में गरियाबंद उप जेल दाखिल कराया था. आरोपी की तबीयत जेल दाखिले के दूसरे दिन बिगड़ गई थी. जिला में इलाज के बाद उसे मेकाहारा में रेफर कर दिया गया था. इलाज के दरम्यान आज उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद आक्रोशित आदिवासी समाज आज गरियाबंद के तिरंगा चौक में एकत्रित होकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. समाज के लोग वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

समाज के नेता लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि पेशा कानून लागू होने के बावजूद प्रशासन से आदिवासी बार बार प्रताड़ित हो रहे हैं. मृतक परिवार को वन अमला एक साल से परेशान कर रही है. उसकी खड़ी फसल में कीटनाशक डाल दिया जाता था.

आज उसकी मौत के बाद वन विभाग का कलेजा शांत हुआ होगा. लोकेश्वरी नेताम ने कहा की पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मुआवजा और दोषी अफसरों को निलंबित नहीं करते तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

मृतक के पिता चमरू राम ने कहा कार्रवाई के दिन से बेटा बीमार था. बार बार आग्रह के बावजूद वन विभाग जबरिया उठा कर जेल भेज दिया. इलाज कराने बार बार गुहार किया जा रहा था. विभाग ने एक नहीं सुनी. आज बेटे की मौत हो गई.

इस घटना के बाद मौके पर गरियाबद अनुविभाग के पुलिस प्रसाशन मौजूद है. भारी संख्या में पुलिस बोल तैनात हैं. अफसर अक्रोषित समाज के लोगो को मान मनवाल करने में जुटी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button