छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

2000 से ज्यादा शिक्षकों की पोस्टिंग निरस्त: सरकार का ट्र्रांसफर-पोस्टिंग घोटाले में बड़ा एक्शन, कई अफसरों पर गिर चुकी गाज

Posting of more than 2 thousand teachers canceled in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों की पोस्टिंग रद्द कर दी है. मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंजूरी के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है. खुलासा हुआ कि राज्य में पोस्टिंग और प्रमोशन के लिए पैसे लेकर शिक्षकों को उनकी मनपसंद जगह पर नियुक्त किया गया, जिसमें कई अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई.

इसमें तय सिस्टम को दरकिनार कर अधिकारियों ने अपना नया सिस्टम बना लिया था, जिसके बाद अब सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 2 हजार से ज्यादा ट्रांसफर-पोस्टिंग रद्द कर दी है. इससे पहले इस मामले में राज्य के 11 अधिकारियों को भी निलंबित किया जा चुका है.

बताया जा रहा है कि सरकार ने पोस्टिंग रद्द करने के लिए 7 पन्नों का ऐसा आदेश तैयार किया है, जिससे शिक्षकों के लिए कानूनी राहत की गुंजाइश कम रह जाएगी. आदेश में पूरा विवरण लिखा गया है कि अधिकार न होने और तबादलों पर रोक के बावजूद संयुक्त निदेशकों ने कैसे तबादले कर दिए.

इसमें पांच कमिश्नरों की जांच का हवाला दिया गया है, जिसमें सभी में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है. विभाग ने शिक्षकों से कहा है कि वे 10 दिनों के अंदर पूर्व पदस्थापन वाले स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा उनकी पदोन्नति रद्द कर दी जाएगी.

इन अधिकारियों को किया गया निलंबित

छत्तीसगढ़ में शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए पहले 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इनमें के कुमार-तत्कालीन संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर, सीएस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा, सहायक संचालक डीएस ध्रुव-संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर, सहायक संचालक शैल सिन्हा, सहायक संचालक उषा किरण खलखो समेत कई अधिकारी शामिल हैं.

इसके बाद ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाले में रायपुर संभाग के अलावा सरगुजा संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय और गरियाबंद के तत्कालीन प्रभारी डीईओ डीएस चौहान को भी निलंबित कर दिया गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button